पटना: बिहार में कुढ़नी विधानसभा (Kurhani Bypolls Result) सीट पर हुए बाय इलेक्शन में बीजेपी ने महागठबंधन को हराते हुए जीत हासिल की है. बीजेपी की जीत से पार्टी के नेता लगातार बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमलावर हैं. शुक्रवार को बीजेपी नेता सुशील मोदी (Sushil Kumar Modi) ने सीएम नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए उन्हें शिवानंद के आश्रम जाने की सलाह दी है. साथ ही तेजस्वी को बिहार की सत्ता सौंपने की बात कही. वहीं ललन सिंह (Lalan Singh) पर भी प्रहार करते हुए कहा कि सिंह और मुख्यमंत्री दोनों कुढ़नी में हार की जिम्मेदारी लें.


सात दलों में बीजेपी है अभिमन्यु


सुशील कुमार मोदी ने ताबड़तोड़ ट्वीट करते हुए लिखा कि “नीतीश कुमार अब तेजस्वी को सत्ता सौंप कर शिवानंद के आश्रम जाएं. मुख्यमंत्री और ललन सिंह लें कुढनी में हार की जिम्मेदारी. सात दलों का चक्रव्यूह तोड़कर बीजेपी बनी अभिमन्यु”. वहीं मोदी बोले कि कुढ़नी और गोपालगंज दोनों चुनाव क्षेत्रों में बीजेपी ने सात दलों का चक्रव्यूह तोड़कर खुद को अभिमन्यु सिद्ध किया है. यह बिहार में बड़े बदलाव के संकेत हैं. बता दें कि आठ दिसंबर को कुढ़नी उपचुनाव का परिणाम घोषित हुआ है. बीजेपी के केदार गुप्ता ने कुढ़नी विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है. उन्होंने जेडीयू के महागठबंधन उम्मीदवार मनोज कुशवाहा को हराया है.



बीजेपी ने जीती है कुढ़नी सीट


पांच दिसंबर को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था. यहां महागठबंधन ने जेडीयू की ओर से मनोज कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया था. वहीं बीजेपी ने केदार गुप्ता को मैदान में उतारा था. केदार गुप्ता ने मनोज कुशवाहा को 3,645  मतों से हराकर इस समीकरण के लिए रास्ता खोल दिया है. कुढ़नी सीट पर हुए कांटे के मुकाबले में केदार गुप्ता को 76,653 मत मिले तो वहीं मनोज कुशवाहा को 73,008 वोट मिले हैं. जेडीयू की हार के बाद सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की भी मांग की थी. इस हार में तेजस्वी के ए टू जेड समीकरण को लेकर भी बिहार सरकार को घेरा जा रहा. उपचुनाव में हालांकि लालू यादव का हेल्थ कार्ड भी काम नहीं आया.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: राजनीति की समझ पर प्रशांत किशोर ने तेजस्वी को दी नसीहत, कहा- चाचा-भतीजा के साथ आने पर तीन में दो चुनाव हारे