पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने आरजेडी (RJD) को फॉर्मूला बता दिया है जिससे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बिहार के मुख्यमंत्री बन सकते हैं. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर जवाब देते हुए सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को कहा कि जगदानंद सिंह (RJD Jagdanand Singh) धोखे में ना रहें. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज तक किसी समझौते का पलान नहीं किया है. भले ही आपकी डील हुई होगी लेकिन धोखा देना, विश्वासघात करना ये नीतीश कुमार के स्वभाव में शामिल हो गया है.


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने दो बार लालू यादव को तो दो बार बीजेपी को धोखा दिया है. एक बार जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) को धोखा दिया है. तीन बार बिहार के जनादेश के साथ विश्वाघात किया है. दस वर्षों में सात बार जिसने धोखा दिया है चाहे नेताओं को या फिर बिहार की जनता को वह व्यक्ति एक बार फिर लालू यादव को धोखा देगा.


यह भी पढ़ें- बिहार के सरकारी अस्पताल में कैदी मना रहा था रंगरेलियां, चार पुलिसकर्मी समेत 5 लोग गिरफ्तार, SP ने किया खुलासा


इस फॉर्मूला को अपनाएं लालू यादव


बीजेपी नेता ने कहा कि लालू यादव चाहते हैं कि अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाएं तो नीतीश कुमार का इंतजार मत करें. उन्होंने कहा कि अगर आप जेडीयू को तोड़ दीजिएगा और पांच विधायकों को मिला लीजिएगा तो आपका बेटा बिहार का मुख्यमंत्री बन जाएगा. नीतीश कुमार कुछ नहीं कर पाएंगे. न इधर के रहेंगे न उधर के रहेंगे.


सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार की मुख्यमंत्री की गद्दी तो जाएगी ही और प्रधानमंत्री बनना बहुत दूर की बात है. उनको पता है कि वो कभी पीएम नहीं बन सकते हैं. नीतीश कुमार आपको गद्दी सौंप दें और वो केंद्र में चले जाएं ऐसी गलती वो नहीं कर सकते हैं. भले ही समझौता हुआ होगा. कभी भरोसा मत कीजिएगा नीतीश कुमार पर अगर समझौता हुआ है तो फिर वो धोखा देंगे.


बता दें कि जगदानंद सिंह ने यह कहा है कि नीतीश कुमार की घोषणा के अनुसार ऐसा लग रहा है कि वे 2022 बीतने के बाद 2023 में देश की लड़ाई लड़ेंगे. नीतीश कुमार बिहार के भविष्य की लड़ाई तेजस्‍वी यादव के हाथों सौंप देंगे. देश नीतीश कुमार का तो बिहार तेजस्‍वी यादव का इंतजार कर रहा है.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: आरा में BJP कार्यकर्ता को मारी गोली, सुबह में टहलने के दौरान बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम