पटना: बिहार विधानसभा में मंगलवार को आरजेडी (RJD) के विधायक भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) ने बीजेपी विधायक संजय सरावगी (Sanjay Saraogi) को खुलेआम गालियां दीं. विधानसभा जैसे मर्यादित जगह पर ऐसी हरकत करने के बाद भाई वीरेंद्र के साथ-साथ पूरी आरजेडी सत्ता पक्ष के नेताओं के टारगेट पर आ गई है. इसी क्रम में बुधवार को राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) ने लालू यादव (Lalu Yadav) समेत पूरी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि आरजेडी के नेताओं से भाषाई मर्यादा की उम्मीद करना ही बेकार है. 


गाली देना बन चुका है संस्कार


सुशील मोदी ने कहा, " आरजेडी के एक विधायक ने  विधानसभा परिसर में बीजेपी विधायक को धमकी देने के जिस अंदाज में उनके साथ गाली-गलौज की, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. आरजेडी के अधिकतर सदस्य सदन के भीतर और बाहर जिस तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं, वह उनका संस्कार बन चुका है."


अपने मंत्री को घिरता देख बचाव में उतरे नीतीश कुमार, BJP विधायक को लगाई फटकार, पूछा- खुद क्या किया था?


उन्होंने कहा, " जिस पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद "अफसरों को चप्पल मार कर सीधा" करने की बात कह सकते हों और उनसे भी दो कदम आगे बढ़ कर जहां पार्टी के एक राजकुमार प्रधानमंत्री मोदी को खाल खींचने की धमकी देने का दुस्साहस रखते हों, उस पार्टी से संसदीय भाषा और शालीनता की अपेक्षा करना पत्थर पर दूब जमाने जैसा है. सार्वजनिक जीवन का भाषाई संस्कार बिगाड़ने वालों को जनता ही उचित दंड दे सकती है.



जानें क्या है पूरा मामला?


मालूम हो कि कल भाई वीरेंद्र ने विधानसभा परिसर में खुलेआम संजय सरावगी को गंदी-गंदी गालियां दी थी. इस घटना के बाद बवाल मच गया था. पूरे दिन इस पर विवाद जारी रहा. हालांकि, बुधवार को आरजेडी (RJD) विधायक भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) बीजेपी (BJP) के विधायक संजय सरावगी (Sanjay Saraogi) को सबके सामने मानने दिखे.


बिहार विधानसभा में बुधवार को आरजेडी विधायक कार से उतरे और चलते-चलते सीधे उस जगह पहुंचे जहां सरावगी अपने अन्य साथियों के साथ खड़े थे. वहां जाकर वे उन्हें पुचकारने लगें.  उन्होंने आगे बढ़कर उनके गाल छुए और फिर कहा कि छोड़िए कल की बात, आइए हाथ मिला लीजिए.



यह भी पढ़ें -


अपनी ही सरकार की बखिया उधेड़ने में जुटे BJP MLA, सदन में मंत्री से पूछा ऐसा सवाल की बोलती हो गई बंद, जानें मामला


बिहार: विधानसभा में संजय सरावगी को देखते ही भाई वीरेंद्र लगे 'मनाने', कहा- आइए हाथ मिला लीजिए, BJP MLA ने कही ये बात