पटना: कुढ़नी उपचुनाव (Kurhani By Election Results 2022) में जेडीयू (JDU) की हार के बाद बीजेपी (BJP) के राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी (Sushil Modi) लगातार महागठबंधन पर हमलावर हैं. इसको लेकर सुशील मोदी और जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को ललन सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कुढ़नी उपचुनाव और गुजरात में हुए चुनाव को लेकर सवाल कर दिया. इस दौरान सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का भी नाम लिया.
सुशील मोदी ने ललन सिंह पर बोला हमला
सुशील मोदी इन दिनों बिहार की राजनीति में काफी सक्रिय हैं, वो लगातार जेडीयू और आरजेडी के नेताओं पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर ललन सिंह पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कुढ़नी और गुजरात पर ललन सिंह चुप क्यों है? लल्लन सिंह की दूसरी पारी की शुरुआत हार से हो रही है. बेहतर है कि जेडीयू अपना विलय राजद में कर तेजस्वी यादव को बिहार की कमान सौंप दें.
जेडीयू को मिला 0% मत - सुशील मोदी
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि जेडीयू के बापूनगर विधानसभा के उम्मीदवार पठान इम्तियाज सिदखान ने 30 वोट लाकर गुजरात में सबसे कम वोट लाने का रिकॉर्ड बनाया है. चुनाव आयोग के अनुसार भाजपा को 52.50 प्रतिशत मत मिला. भाजपा ने गुजरात में 156 सीट जीतकर रिकॉर्ड कायम किया है. वहीं, जेडीयू को शून्य प्रतिशत मत प्राप्त हुए. 'आप' ने 13 प्रतिशत वोट प्राप्त कर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त कर लिया और जेडीयू 0% मत प्राप्त कर क्षेत्रीय पार्टी के दर्जे तक सीमित रह गई.
'आप को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा'
विपक्षी एकता पर निशाना साधते हुए सुशील मोदी ने कहा कि विपक्षी एकता मरे हुए घोड़े के समान है, जिसको जितनी भी चाबुक लगाई जाए, वह घोड़ा और खड़ा नहीं हो सकता. केजरीवाल ने अपने बलबूते पर दो राज्यों में सरकार और राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा 'आप' को दिला दिया. वहीं, नीतीश कुमार अपने गृह राज्य में भी बड़ी मुश्किल से 45 सीट अपनी पार्टी को जिता पाए थे.
ये भी पढ़ें: Bihar: 'सात क्या 15 पार्टी का गठबंधन हो... बिहार में कमल ही खिलेगा', शाहनवाज हुसैन का महागठबंधन पर सीधा हमला