पटना: नए साल के मौके पर बीजेपी से राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने रविवार को बिहार की जनता को नव वर्ष 2023 की बधाई दी और आशा प्रकट की कि सन् 2023 उथल-पुथल के बावजूद बड़े सकारात्मक बदलाव का साल होगा. वहीं, शराबबंदी के मुद्दे पर सुशील मोदी ने कहा कि बीजेपी (BJP) की मांग को स्वीकार कर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इस साल शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) से जुड़े वे मुकदमे वापस लेंगे, जिसके कारण चार लाख लोगों को जेल जाना पड़ा. इस एक फैसले से चार लाख लोगों का नया साल अच्छा हो सकता है. 


बिहार में नीतीश कुमार को कुर्सी छोड़नी पड़ेगी- सुशील मोदी


सुशील मोदी ने कहा कि इस साल बिहार में नीतीश कुमार को कुर्सी छोड़नी पड़ेगी, महागठबंधन के कई लोग एनडीए से जुड़ेंगे, शराबबंदी की समीक्षा करनी पड़ेगी और देश के 9 राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी फिर सरकार बनाएगी. आगे उन्होंने कहा कि समझौते के तहत लालू प्रसाद अब मुख्यमंत्री की कुर्सी तेजस्वी यादव को सौंपने के लिए नीतीश कुमार को बाध्य करेंगे. नीतीश कुमार ने 2025 का विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ने की घोषणा से जेडीयू और महागठबंधन के भीतर जो बौखलाहट पैदा की, उसकी प्रतिक्रिया इसी साल देखने को मिलेगी. 


'शराबबंदी पर सरकार समीक्षा के लिए बाध्य होगी'


बीजेपी नेता ने कहा कि इस साल नीतीश कुमार को हाईकोर्ट के दबाव में तथाकथित पिछड़ा वर्ग आयोग की वह रिपोर्ट सार्वजनिक करनी पड़ेगी, जो आनन-फानन में मनमाने ढंग से तैयार कर रख ली गई है. वहीं, सरकार जहरीली शराब से मौत की घटनाओं के दबाव में शराबबंदी लागू करने के तौर-तरीकों की समीक्षा के लिए बाध्य होगी.


ये भी पढ़ें: Nitish Kumar ने नये साल के पहले दिन RSS पर बोला हमला, कहा - 'आजादी की लड़ाई में उनका कोई योगदान नहीं'