Bihar Politics: सुशील मोदी की बिहार सरकार से बड़ी मांग, कहा- ये कानून लागू करें वरना सूबे का विकास यूं ही रहेगा बेअसर
Sushil Kumar Modi: मंगलवार को सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए नीतीश सरकार को सूबे के विकास पर ध्यान देने की बात कही है. साथ ही बिहार सरकार से ये कानून लागू करने की बात कही है.
पटना: बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने मंगलवार को बिहार सरकार से एक बड़ी मांग की है. उन्होंने बिहार सरकार को जनसंख्या नियंत्रण कानून या नीति बनाए जाने की बात कही है. ट्वीट के माध्यम से सुशील मोदी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में पहले से ही दो बच्चों की नीति लागू है. इसे लागू करने का उद्देश्य धर्म से नहीं बल्कि जनसंख्या नियंत्रण का संबंध संसाधनों पर बढ़ते दबाव से है. सुशील मोदी ने बढ़ती जनसंख्या को भी बिहार के विकास में बाधा की वजह बताई है.
वोट बैंक पर नजर के बजाय राज्य का देखें विकास
सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट में लिखा कि “बिहार सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून या नीति बनाए. नगर निकाय चुनाव और कई योजनाओं में दो बच्चों की नीति पहले से लागू. धर्म से नहीं, जनसंख्या नियंत्रण का संबंध संसाधनों पर बढ़ते दबाव से. विकास को बेअसर कर रही है बढ़ती आबादी”. सुशील मोदी ने कहा कि एक तरफ कम बच्चे वालों को प्रोत्साहित करना और दूसरी तरफ वोट बैंक पर नजर रख कर जनसंख्या नियंत्रण कानून का अंधविरोध करना दुर्भाग्यपूर्ण है.
PR - बिहार सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून या नीति बनाये
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 29, 2022
PR - नगर निकाय चुनाव और कई योजनाओं में दो बच्चों की नीति पहले से लागू
PR- धर्म से नहीं, जनसंख्या नियंत्रण का संबंध संसाधनों पर बढते दबाव से
PR - विकास को बेअसर कर रही है बढती आबादी
बिहार के विकास में बाधा
आगे सुशील मोदी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून या नीति का किसी धर्म से संबंध नहीं है. यह कानून बढ़ते प्रदूषण, घटते भूगर्भ-जल स्तर, स्कूल, अस्पताल, और रेलवे जैसे अन्य संसाधनों पर बढ़ते बोझ से निपटने के लिए अब अपरिहार्य हो गया है. इस पर राजनीति करना मानवता के लिए आत्मघाती है. सुशील मोदी ने इससे पहले भी बिहार सरकार को इस मुद्दे पर घेरा है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इस कानून को लागू करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें- Bihar: जगदानंद सिंह के पार्टी ऑफिस पहुंचते ही कुढ़नी उपचुनाव पर चर्चा, कल तेजस्वी की 3 सभाएं, ललन सिंह भी देंगे साथ