पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) के 'अपमान' पर खेद प्रकट किया है. शनिवार को उन्होंने बयान जारी कर कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा सोशल मीडिया सेल के प्रभारी ने यदि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे को 'मराठी राबड़ी देवी' कहा और इसे 'अपमान' या 'गाली' मान कर वहां की पुलिस ने कार्रवाई की तो आरजेडी को कांग्रेस, शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार से अपना विरोध प्रकट करना चाहिए.
‘मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह मामले में की थी लीपापोती’
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि ठाकरे सरकार बताए कि बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री का नाम क्या कोई असंसदीय शब्द है? बीजेपी जानना चाहती है कि क्या महाराष्ट्र पुलिस राबड़ी देवी को ऐसी सम्मानित महिला नहीं मानती, जिससे किसी मराठी की तुलना की जा सके? राबड़ी देवी का अपमान वह महाराष्ट्र पुलिस कर रही है, जिसने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के मामले में लीपापोती की और जिस पर 100 करोड़ रुपये महीने की अवैध वसूली के दाग लगे हैं.
यह भी पढ़ें- उपेंद्र कुशवाहा RJD में होंगे शामिल? मिला गया ‘ऑफर’, मृत्युंजय तिवारी से मुलाकत के बाद आया तेज प्रताप का बयान
‘सोनिया गांधी या उद्धव ठाकरे से बात करें लालू यादव’
राबड़ी देवी से बीजेपी के राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं और भले ही उन्होंने कभी बिहार के एक राज्यपाल के प्रति अमर्यादित शब्दों का प्रयोग भी किया हो, लेकिन हमारी पार्टी सदा उनका सम्मान करती है. यदि हिम्मत है तो लालू प्रसाद यादव इस मुद्दे पर सोनिया गांधी या उद्धव ठाकरे से बात करें. आरजेडी बेवजह बीजेपी को निशाना बना रहा है.
बता दें कि लालू यादव के चारा घोटाले में जेल जाने के दौरान राबड़ी देवी मुख्यमंत्री बनी थीं. लालू के इस फैसले की खूब राजनीतिक आलोचना हुई थी. अब हाल ही में महाराष्ट्र के एक शख्स ने वहां के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीमार होने पर सोशल मीडिया (Social Media) पर लिखा कि राज्य को मराठी राबड़ी देवी मुख्यमंत्री के तौर पर मिलने वाली हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: लालू यादव की निशानदेही पर नीतीश कुमार के ननिहाल में छापेमारी, मुलायम का भी आया नाम, जानें पूरा मामला