पटना: बिहार बीजेपी (BJP) प्रदेश कार्यसमिति की बैठक चल रही है. इसमें बीजेपी के कई दिग्गज शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी से राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी (Sushil Modi)ने मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार पर हमला बोला. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार प्रभारी आदरणीय विनोद तावड़े (Vinod Tawde) ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी हालत में नीतीश कुमार के साथ समझौता नहीं हो सकता है. भविष्य में नीतीश कुमार से कभी भी गठबंधन नहीं किया जाएगा. 


'नीतीश कुमार एक बोझ हो गए हैं'


सुशील मोदी ने कहा कि विनोद तावड़े जी हमारे प्रभारी हैं उन्होंने साफ कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी हालत में जेडीयू से गठबंधन नहीं होगा. नीतीश कुमार सिर्फ बीजेपी को ही धोखा नहीं दिए हैं बिहार की जनता को भी उन्होंने धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब एक बोझ हो गए हैं. समझौता उससे किया जाता है जिसके पास ताकत होती है. नीतीश कुमार की वोट ट्रांसफर की क्षमता खत्म हो चुकी है. नरेंद्र मोदी जेडीयू के पक्ष में भाषण दिए इसके बाद जेडीयू 44 सीट जीत सकी.


बीबीसी की डाक्यूमेंट्री पर भी बोले सुशील मोदी


बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार के जाने से बीजेपी में खुशी है. बीजेपी को अपनी ताकत से 2025 में सरकार बनाने का मौका मिलेगा. वहीं, बीजेपी में उपेंद्र कुशवाहा की एंट्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी मुझे जानकारी नहीं है. यह मेरे स्तर की बात नहीं है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी द्वारा बनाई गई डाक्यूमेंट्री पर उन्होंने कहा कि यह जान बूझकर भारत की छवि को खराब करने के लिए किया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने जब गुजरात दंगा में उनकी भूमिका के आरोप से बरी कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट से बड़ा कोई सबूत है क्या? भारत की छवि को खराब करने के लिए ये सब किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Nitish Kumar Reaction: KCR के न्योता पर मुख्यमंत्री नीतीश ने दी प्रतिक्रिया, BJP के खिलाफ कुछ बड़ा करने का इशारा!