पटना: बिहार में दो सीटों पर होने वाला उपचुनाव सम्पन्न हो चुका है. दोनों सीटों पर जेडीयू ने जीत हासिल की है. वहीं, आरजेडी, कांग्रेस समेत तमाम पार्टियों के उम्मीदवार को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इधर, चुनाव में हार के बाद विपक्षी पार्टियां फिर एक बार सत्ता पक्ष के टारगेट पर आ गई है. इसी क्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार ने कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधा है. 


लालू प्रसाद एक फ्यूज बल्ब


राज्यसभा सांसद ने ट्वीट कर लिखा है, " बिहार विधानसभा के उपचुनाव में दोनों सीटों पर एनडीए की विजय उन लोगों पर करारा तमाचा है, जो प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता का खेला करने की मंशा पाले हुए थे. ये परिणाम साबित करते हैं कि लालू प्रसाद एक फ्यूज बल्ब हैं और उनकी पार्टी कंन्फूज हाथों में है. "


 






Bihar News: दरभंगा में CM नीतीश कुमार पर बरसे तेजस्वी यादव, चुनाव परिणाम आने से पहले लगाया बड़ा आरोप


उन्होंने कहा, " तारापुर में आरजेडी ने बीजेपी के वैश्य विधायकों के नाम का दुरुपयोग कर अपने पक्ष में जो अपील जारी करायी थी, उस फर्जीवाड़े को मतदाताओं ने   फेल कर दिया. न साड़ी-पैसा बांटने का प्रलोभन चला, न तेल पिलायी लाठी का डर. लोगों ने एनडीए का समर्थन कर कोरोना और बाढ के समय पीड़ितों की सेवा करने का आशीर्वाद दिया."






कांग्रेस की साजिश को नकार दिया


सुशील मोदी ने कहा, " इस उपचुनाव ने उस कांग्रेस को सबसे कड़ा सबक सिखाया, जो टुकड़े-टुकड़े गैंग के एक पूर्व छात्र नेता को शामिल कर जीत के मुगालते से भर गई थी. जनता ने एनडीए के वोट का बंटवारे कर राजद को मजबूत करने की कांग्रेस की साजिश को नकार दिया. यह मिनी मेनडेट विकास की राजनीति के पक्ष में है.



यह भी पढ़ें -


Bihar By-polls Result: JDU ने दोनों सीटों पर जमाया कब्जा, जीत के बाद पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल


Bihar News: निगरानी की टीम ने बेतिया के सीओ को गिरफ्तार किया, धनतेरस के दिन ले रहे थे ढाई लाख रुपये