सीवान: बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) ने शनिवार को आरजेडी पर जमकर हमला बोला. सीवान पहुंचे बीजेपी नेता ने कहा कि गोपालगंज उपचुनाव (By Elections 2022) से यह ऐलान हो गया कि एमवाई समीकरण टूट गया है. आरजेडी (RJD)  सिर्फ अल्पसंख्यक का वोट लेना जानती है, लेकिन उसे अच्छे पदों पर भेजना नहीं जानती है. कहा कि कुढ़नी के उपचुनाव (Kurhani By Election 2022) में मुस्लिम वोट आरजेडी को नहीं मिलेगा. जब गोपालगंज में सात पार्टियां मिल कर चुनाव नहीं जीत पाईं तो कुढ़नी क्या जीतेगी?


बीजेपी ने उपचुनाव में दोनों जगह किया शानदार प्रदर्शन


बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान शाहनवाज हुसैन ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके बाद पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव के आवास पर उन्होंने कहा कि माल महाराज का और मिर्जा खेले होली यह हाल हो गया है आरजेडी का. आरजेडी मुस्लिम का वोट लेकर टिकट मुस्लिमों को नहीं देती है. अब अल्पसंख्यक समाज बीजेपी से भारी तादाद में जुट रहे हैं. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि गोपालगंज में बेहतरीन लड़ाई थी. पूरे माइनॉरिटी ने बगावत कर दी और बीजेपी को जिता दिया. मोकामा तो छोटे सरकार से लड़ाई थी वहां भी बीजेपी बहुत अच्छा लड़ी है.


कुढ़नी उपचुनाव में आरजेडी को नहीं मिलेगा मुस्लिम वोट


सैयद शहनवाज़ हुसैन ने कहा कि कुढ़नी के उपचुनाव में मुस्लिम वोट आरजेडी को नहीं मिलेगा. जब गोपालगंज में सात पार्टियां मिल कर चुनाव नहीं जीत पाईं तो कुढ़नी क्या जीतेगी? नीतीश बाबू ने लालटेन के साथ रहने के बावजूद भी लालटेन का चिराग रोशन नहीं हुआ. हमारे समय में हाईलोजन जलता था. आरजेडी ए टू जेड में एम को भूल गई है. आरजेडी लोगों को बीजेपी से डरा कर वोट लेना चाहती है जो कि हरगिज नहीं होगा. इसके अलावा ओवैसी को लेकर उन्होंने कहा कि कोई फैक्टर नहीं है ओवैसी.


यह भी पढ़ें- Bihar Love Affair: कटिहार में प्रेमी को जेल से छुड़ाने के लिए प्रेमिका का खूनी खेल, खुद पर चलवाई गोली, पुलिस भी हैरान