पटनाः कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर (Tariq Anwar) ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके बयान से लग रहा है कि देश कई भागों में खंडित है. भागवत को अखंड राष्ट्र की बात करने के बजाए यह बताना चाहिए कि आने वाले समय में पीएम देश से गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई कैसे खत्म करेंगे? देश का विकास कैसे होगा? लेकिन यह सब पर बात करने के बजाए हिन्दू राष्ट्र, अखंड राष्ट्र की बात कर रहे हैं. कांग्रेस महात्मा गांधी के विचारों पर चलने में विश्वास रखती है. तारिक अनवर एबीपी न्यूज से बातचीत कर रहे थे.
तारिक अनवर ने कहा कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग हो रही है. यह गलत हो रहा. हर धर्म को अपनी आजादी है. अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा तो मंदिरों, गिरजाघर से आने वाली आवाजों को भी बंद करना होगा. बीजेपी व कुछ दल सियासी फायदे के लिए मस्जिदों से लाउडस्पीकर से अजान पर रोक व लाउडस्पीकर हटाने की मांग कर रहे हैं. इस तरह की मांग करने वालों को केंद्र सरकार का समर्थन रहता है. इस तरह की मांग उठती है तो जनता का ध्यान केंद्र सरकार की नाकामियों से हट जाता है.
यह भी पढ़ें- Exclusive: क्या कोरोना की चौथी लहर आएगी? जानें abp न्यूज़ से खास बातचीत में मेदांता के डॉक्टर नरेश त्रेहन ने क्या कहा
तारिक अनवर ने क्यों कही ये बात?
बता दें मोहन भागवत ने कहा है कि 15 वर्षों में भारत अखंड राष्ट्र बनेगा. जो भी इसमें बाधक बनेगा मिट जाएगा. हाथ में डंडा लेकर अहिंसा की बात करेंगे. हमारे मन में द्वेष, शत्रुता भाव नहीं है, लेकिन दुनिया शक्ति को ही मानती है तो हम क्या करें. सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र है. वहीं, राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में तीन मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को कहा है नहीं तो लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा सुनाया जाएगा. बिहार में बीजेपी कोटे के मंत्री जनक राम ने भी लाउडस्पीकर से अजान पर रोक की मांग की थी. लगातार हो रही इस तरह की बातों के बाद इन सब पर तारिक अनवर ने पलटवार किया है.