Tej Pratap Vs Jagdanand Singh: जगदानंद सिंह को 'बख्शने' को तैयार नहीं तेज प्रताप, लालू यादव के चुनावी सभा में जाने से रोकने का लगाया आरोप
तेज प्रताप यादव ने जगदानंद सिंह पर उन्हें लालू यादव की सभा में जाने से रोकने का आरोप लगाया है. इससे पहले उन्होंने उनपर छात्र आरजेडी के कार्यकर्ताओं द्वारा धक्का-मुक्की करवाने का आरोप लगाया था.
![Tej Pratap Vs Jagdanand Singh: जगदानंद सिंह को 'बख्शने' को तैयार नहीं तेज प्रताप, लालू यादव के चुनावी सभा में जाने से रोकने का लगाया आरोप Bihar Politics Tej Pratap Accused Jagdanand Singh for Preventing him from Going Lalu Yadav Election Meeting ann Tej Pratap Vs Jagdanand Singh: जगदानंद सिंह को 'बख्शने' को तैयार नहीं तेज प्रताप, लालू यादव के चुनावी सभा में जाने से रोकने का लगाया आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/27/530bafddd2d192400ae87408e305f543_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) से नाराज चल रहे तेज प्रताप यादव एक के बाद एक उनपर वार कर रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने जगदानंद सिंह पर छात्र आरजेडी के कार्यकर्ताओं द्वारा धक्का-मुक्की करवाने का आरोप लगाया था. वहीं, आज उन्होंने फिर एक बार उनपर उन्हें लालू यादव की सभा में जाने से रोकने का आरोप लगाया है.
ट्वीट कर कही ये बात
तेज प्रताप ने ट्वीट कर कहा, " एक बार फिर जगदानंद के द्वारा पार्टी को तोड़ने का और पिताजी के साथ चुनाव प्रचार में जाने से रोका गया." अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने क्रोध में भरे भगवान श्री कृष्ण का भी फ़ोटो भी ट्वीट किया है. तेज प्रताप के इस ट्वीट से ये तो साफ है कि वो जगदानंद सिंह को बख्शने की मूड में नहीं हैं.
एक बार फिर जगदानंद के द्वारा पार्टी को तोड़ने का और पिताजी के साथ चुनावी प्रचार में जाने से रोका गया! pic.twitter.com/XciLGz3dVG
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) October 27, 2021
वीडियो जारी कर कही थी ये बात
बता दें कि जब रविवार को लालू यादव तीन सालों बाद पटना पहुंचे थे, तब परिवार और पार्टी में जारी घमासान के बीच तेज प्रताप अपने पिता के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे. वहीं, घर पर उनके पैर भी धोए थे. हालांकि, सोमवार को सुबह उन्होंने वीडियो जारी कर जगदानंद सिंह पर उनका अपमान करवाने का आरोप लगाया था.
तेज प्रताप ने वीडियो जारी कर कहा था कि जगदानंद सिंह के इशारे पर छात्र आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने पिता के स्वागत के दौरान उनके साथ धक्का मुक्की की. ये कैसा व्यवहार है. उन्होंने कहा था वो जब तक जगदानंद सिंह को पार्टी से बाहर नहीं निकालेंगे, तब तक वे आरजेडी से कोई मतलब नहीं रखेंगे.
यह भी पढ़ें -
बिहार उपचुनावः तारापुर में गरजे लालू यादव, नीतीश कुमार को हमने मुख्यमंत्री बनाया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)