पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बुधवार से समाज सुधार अभियान की शुरुआत करेंगे. इस दौरान वे बिहार के अलग-अलग जिलों की यात्रा कर महिलाओं से मुलाकात करेंगे और शराबबंदी कानून समेत अन्य मुद्दों पर उन्हें जागरूक कर सरकार की मदद करने की अपील करेंगे. हालांकि, उनके इस कार्यक्रम को लेकर विपक्ष लगातार उन पर तंज कस रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने मुख्यमंत्री के समाज सुधार अभियान पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश समाज सुधार नहीं समाज बिगाड़ यात्रा कर रहे हैं.


गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में लिखा जाएगा नाम


उन्होंने कहा कि ये समाज में शराब बिकवाओ, हत्या कराओ यात्रा है. नीतीश कुमार ने पूरे तरीके से समाज को झझकोर कर रख दिया है. बिहार में जहरीली शराब पीने से लोग मर रहे हैं. बिहार अंधकार में जा चुका है. बिहार की देखभाल उनसे नहीं हो रही है. सीएम नीतीश को इस्तीफा दे देना चाहिए. ये किसी काम के आदमी नही हैं. बिहार को चौपट करने के मामले में नीतीश कुमार का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में लिखा जाएगा.


VIDEO: पवन सिंह और खेसारी लाल के विवाद पर भड़की अक्षरा सिंह, कहा- ये संस्कारहीन लोग हैं, इनके पास तमीज नहीं


लालू यादन ने नीतीश को किया जिंदा


तेजप्रताप यादव ने कहा कि लालू यादव के राज में सब को सम्मान मिलता था. नीतीश कुमार को जिंदा लालू यादव ने किया है. नीतीश कुमार को जानता ही कौन था. लोग लालू यादव को पूछते थे. वहीं, जेडीयू सांसद दिनेश चंद्र यादव (Dinesh Chandra Yadav) द्वारा दिए गए बयान कि बीजेपी (BJP) जेडीयू (JDU) की बात नहीं मान रही, ऐसे में जेडीयू को गठबंधन से बाहर निकल जाना चाहिए को लेकर जब पत्रकारों ने तेज प्रताप से पूछा कि जेडीयू अगर आरजेडी में आना चाहेगी तो आप क्या करिएगा तो उन्होंने कहा कि ये तो हमारे नेता तय करेंगे.


उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार तो यहीं से बन के गए हैं. तेज प्रताप ने ऊंची आवाज में कहा कि नीतीश कुमार को लालू यादव ने ही नीतीश जिंदा किया है. उन्हें कोई नहीं जानता था. 


यह भी पढ़ें -


Patna City Murder: पटना सिटी में भिखारी की गोली मारकर हत्या, मंगल तालाब के पास बने शेड में खून से लथपथ मिला शव


बिहार: ‘जीभ काटकर लाने वाले को 11 लाख का इनाम’, BJP के ऐसे बयान पर भड़कीं रोहिणी, मांझी के बिना सरकार क्यों नहीं चला लेते