पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अब युवाओं को राजनीति सिखाएंगे. तेज प्रताप यादव शनिवार को ‘छात्र जनशक्ति परिषद’ की ओर से ‘राजनीति सीखो, नेतृत्व करो’ विषय पर परिषद की कार्यशाला आयोजित करेंगे. दोपहर एक बजे बजे से सिन्हा लाइब्रेरी रोड स्थित अदिती कम्युनिटी सेंटर में यह कार्यक्रम होगा. तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.


दरअसल इस कार्यक्रम के तहत तेज प्रताप ने जो संगठन बनाया है ‘छात्र जनशक्ति परिषद’ उसे मजबूत करने की तैयारी कर रहे हैं. कार्यक्रम में इस संगठन से जुड़े युवाओं के अलावा कई और लोग भी रहेंगे. कार्यशाला का विषय रखा गया है ‘राजनीति सीखो, नेतृत्व करो’. इससे साफ है कि तेज प्रताप संगठन के साथ-साथ राजनीति पर बात करेंगे और बताएंगे कि कैसे आगे नेतृत्व करना है.


सितंबर में तेज प्रताप ने बनाया था संगठन


बता दें कि तेज प्रताप यादव ने इसी साल सितंबर में अपना अलग संगठन बनाया था. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से तनातनी के बाद तेज प्रताप ने संगठन बनाया था और उसका नाम रखा था ‘छात्र जनशक्ति परिषद’. शिक्षक दिवस के मौके पर तेजप्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास में कार्यक्रम आयोजित कर नए संगठन का एलान किया था. उन्होंने कहा था कि यह संगठन बिहार के बाहर भी काम करेगा. यूपी विधानसभा चुनाव में भी संगठन सक्रिय रहेगा. वहां की सरकार की खामियों को उजागर करेगा. छात्रों के पक्ष में काम करने के साथ-साथ अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखा जाएगा.


तेज प्रताप यादव ने कहा था कि ‘छात्र जनशक्ति परिषद’ मुख्य रूप से छात्रों की समस्याओं के साथ स्वास्थ्य एवं कानून से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए आंदोलन करेगा. इस संगठन का विस्तार गांव-गांव तक किया जाएगा.



यह भी पढ़ें- 


अजब-गजब: बिहार में बेटों के साथ अनहोनी ना हो जाए इसलिए ‘स्पेशल बिस्किट’ खिला रहे, दुकानों पर लगी भीड़


बिहारः नीति आयोग की रिपोर्ट पर तेजस्वी ने उठाए सवाल तो जीतन राम मांझी ने लालू यादव को घेरा, जानें क्या कहा