पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा है. वहीं, उन पर चुनाव में गड़बड़ी करवाने का आरोप लगाया है. ये पहली बार नहीं है, आरजेडी द्वारा लगातार मौजूदा एनडीए (NDA) सरकार पर बेईमानी कर सत्ता में आने का आरोप लगाया जाता रहा है. वहीं, उपचुनाव से पहले भी तेजस्वी यादव ने ये मुद्दा उठाया है.


हम प्रवक्ता ने किया पलटवार


इधर, तेजस्वी यादव द्वारा इस मुद्दे को उठाने के बाद सत्ता पक्ष के नेता हमलावर हो गए हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पार्टी ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार. हम (HAM) प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा, " तेजस्वी यादव ही नाम बता दें, किस अधिकारी पर उनको भरोसा है. हम चुनाव आयोग को उस अधिकारी की पदस्थापना का अनुरोध करेंगे. असलियत में हार का आकलन होने पर तेजस्वी अभी से ही बहाना बना रहे हैं. चुनाव परिणाम के बाद तेजस्वी कहेंगे ईवीएम गड़बड़ी से चुनाव हार गए. लेकिन हकीकत यह है कि जनता इनको हरा रही है."


प्रशांत किशोर की खरी-खरी, राहुल भ्रम में न रहें, आने वाले दशकों तक पावर बनी रहेगी बीजेपी


मालूम हो कि निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग को लेकर आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) की अगुवाई में आरजेडी का प्रतिनिधिमंडल मुख्य चुनाव आयुक्त, बिहार को ज्ञापन देने पटना स्थित चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचा. ज्ञापन सौंपने के बाद सभी वापस लौटे. 


मुख्यमंत्री पर तेजस्वी पर लगाया आरोप


बता दें कि तेजस्वी ने पहले भी मुख्यमंत्री पर कुशेश्वरस्थान में भ्रष्ट अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का आरोप लगाया था. तेजस्वी ने कहा था कि नीतीश कुमार हार देख कर बौखला गए हैं, अब वो ऐसे भ्रष्ट और पक्षपाती अधिकारियों की दरभंगा में प्रतिनियुक्ति कर रहे हैं, जिनसे वो चुनाव प्रभावित करवा सकें. ऐसे ही एक पुलिस उपाधीक्षक दिलीप कुमार झा है जो दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान विधानसभा अंतर्गत बिरौल अनुमंडल में लंबे समय तक एसडीपीओ रहे हैं.


नीतीश कुमार ने चुनाव आयोग की धज्जियाँ उड़ाते हुए इस भ्रष्ट अधिकारी को 25 बूथों की ज़िम्मेवारी दे दी. इस अधिकारी पर भ्रष्टाचार संबंधित  अनेक विभागीय कार्रवाई चल रही है.



यह भी पढ़ें -


नीतीश कुमार के पीछे ‘हाथ धोकर’ पड़े लालू यादव, तारापुर और कुशेश्वर स्थान में 'गरजने' के बाद अब ट्विटर पर कह दी ये बात


Bihar Crime: बालू माफिया ने औरंगाबाद के दाउदनगर में पुलिस पर किया हमला, चलाए ईंट-पत्थर, दो पुलिसकर्मी हुए घायल