Bihar Politics: तेजस्वी ने नीतीश कुमार को लिखा पत्र, रामविलास पासवान और रघुवंश प्रसाद के लिए की ये बड़ी मांग
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे पत्र में कहा, "दोनों दिवंगत नेताओं की राज्य में आदमकद प्रतिमा स्थापित करते हुए उनकी जयंती और पुण्यतिथि को राजकीय समारोह घोषित किया जाए."
![Bihar Politics: तेजस्वी ने नीतीश कुमार को लिखा पत्र, रामविलास पासवान और रघुवंश प्रसाद के लिए की ये बड़ी मांग Bihar Politics: Tejashwi wrote a letter to Nitish Kumar, made this big demand for Ram Vilas Paswan and Raghuvansh Prasad ann Bihar Politics: तेजस्वी ने नीतीश कुमार को लिखा पत्र, रामविलास पासवान और रघुवंश प्रसाद के लिए की ये बड़ी मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/11/c1cd629227dbc3faed146a4824be31ea_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार ने पिछले साल अपने दो कद्दावर नेताओं को खोया. एक रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) और दूसरे रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuwansh Prasad Singh). दोनों के निधन के बाद राज्य के सियासी गलियारों में काफी दिनों तक शोक की लहर थी. 13 सितंबर को आरजेडी (RJD) नेता रघुवंश प्रसाद की पुण्यतिथि मनाई जाएगी. वहीं, 12 सितंबर को एलजेपी (LJP) के संस्थापक रामविलास पासवान की पहली बरसी मनाई जानी है. ऐसे में सूबे में सियासत तेज हो गई.
तेजस्वी ने नीतीश कुमार को लिखा पत्र
इसी क्रम में मरणोपरांत दोनों कद्दावर नेताओं के सम्मान के लिए बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को पत्र लिखकर बड़ी मांग की है. तेजस्वी ने पत्र लिख कर पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह और रामविलास पासवान की बिहार में प्रतिमा स्थापित करते हुए उनकी जयंती और पुण्यतिथि को राजकीय समारोह घोषित करने की मांग की है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व० डॉक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह जी एवं स्व० रामविलास पासवान जी की राज्य में आदमकद प्रतिमा स्थापित करते हुए उनकी जयंती अथवा पुण्यतिथि को राजकीय समारोह घोषित करने की माँग को लेकर माननीय मुख्यमंत्री, बिहार को पत्र लिखा। pic.twitter.com/8ImM0TWvbK
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 11, 2021
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, " रघुवंश प्रसाद सिंह और रामविलास पासवान दोनों ही राज्य के महान विभूति होने के साथ-साथ प्रखर समाजवादी नेता थे. दोनों ही राजनेताओं ने अपने सामाजिक सरोकारों और सक्रिय राजनीतिक जीवन के माध्यम से बिहार राज्य की उल्लेखनीय सेवा की. दोनों बिहार के ऐसे सपूत रहे हैं जिनके व्यक्तित्व और कृतित्व से हम सभी बिहारवासी सदा ऋणी रहेंगे."
मांगों को पूरा करना सच्ची श्रद्धांजली
तेजस्वी ने कहा, " आपको तो पता ही है निधन से कुछ दिन पहले रघुवंश प्रसाद ने आपको सम्बोधित पत्र के माध्यम से अपनी कुछ मांगें पूर्ण करने की इच्छा व्यक्त की थी. मुझे विश्वास है कि आप उन मांगों को पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे होंगे. उनकी अंतिम इच्छाओं को सम्मान देते हुए उन्हें पूरा करना ही उनके प्रति हमलोगों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी."
पत्र में कहा गया, " इसी प्रकार रामविलास पासवान सामाजिक न्याय, समतावादी विकास और समाजवाद के प्रबल पक्षधर थे. उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन वंचितों उपेक्षितों के सामाजिक उत्थान, संघर्ष, रक्षा और विकास के लिए समर्पित किया. वो बिहार के विकास के लिए सदैव संघर्षरत रहे. इसलिए अनुरोध है कि दोनों दिवंगत नेताओं की राज्य में आदमकद प्रतिमा स्थापित करते हुए उनकी जयंती और पुण्यतिथि को राजकीय समारोह घोषित किया जाए."
यह भी पढ़ें -
बिहार: वायरल बुखार का कहर, ANMMCH में 50 बच्चे भर्ती, डॉक्टरों की हो सकती है कमी
Bihar News: हाजीपुर पुलिस मुख्यालय में लगी भीषण आग, कंप्यूटर समेत 500 से अधिक केस फाइल जलकर राख
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)