पटनाः बिहार में गोपालगंज, बेतिया और मुजफ्फरपुर में संदिग्ध मौतों को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर बड़ा आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि मुजफ्फरपुर में पांच दिन पूर्व जहरीली शराब से 10 लोगों की मौत हुई. बुधवार और गुरुवार को गोपालगंज में 20 लोग मरे. इसके अलावा बेतिया में आज 13 लोग की मौत हुई. उन्होंने कहा कि अधिसंख्य शवों को पुलिस बिना पोस्टमार्टम के जला रही है. इन मौतों के जिम्मेदार क्या शराबबंदी का बेसुरा ढोल पीटने वाले मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री नीतीश कुमार नहीं हैं?


तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में हुए दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शह पर उनके मंत्रियों और पुलिस प्रशासन ने स्वयं मतदाताओं के बीच शराब वितरण किया. किस बात की शराबबंदी? इन मौतों का जिम्मेदार कौन है? बिहार में 20 हजार करोड़ की अवैध शराब तस्करी और समांतर ब्लैक इकॉनमी के सरगना सामने आकर इसका जवाब दें.


यह भी पढ़ें- आगामी विधानसभा चुनाव के बाद क्या फिर बढ़ जाएंगे पेट्रोल-डीजल के दाम? पढ़ें RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का बड़ा बयान


एबीपी के पास अब तक 27 लोगों के मौत की सूचना


बता दें कि गोपालगंज और बेतिया में संदिग्ध परिस्थिति में मंगलवार शाम से लेकर अबतक 27 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें गोपालगंज में 17 और बेतिया में दस लोगों की मौत हुई है. यह संख्या अभी और बढ़ सकती है. गोपालगंज और बेतिया में अभी कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. एबीपी न्यूज के पास फिलहाल 27 लोगों के नाम आए हैं जिनकी संदिग्ध मौत हुई है.


गोपालगंज में इनकी हुई संदिग्ध मौत



  • छोटे लाल सोनी

  • संतोष गुप्ता

  • छोटेलाल प्रसाद

  • मुकेश राम

  • रामबाबू राय

  • रमेश राम

  • इंद्रजीत राम

  • चन्द्रमा राम

  • बलिराम राम

  • सूरज राम

  • ज्ञानचंद्र राम

  • राज मोहन राम

  • धर्मेंद्र राम

  • चुन्नू पांडेय

  • योगेंद्र महतो

  • मोहन राम

  • दुर्गा शर्मा


बेतिया में इन लोगों की मौत



  • बच्चा यादव

  • महाराज यादव

  • हनुमंत सिंह

  • मुकेश पासवान

  • जवाहर सहनी

  • उमा साह

  • रमेश सहनी

  • राम प्रकाश राम

  • हासिम खान

  • बेतिया में जिस दसवें शख्स की मौत हुई है उसका नाम पता नहीं चल सका है.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: गया में पिता का नाम पूछकर 7 साल के बच्चे का अपहरण किया, फोन कर मांगी 25 लाख रुपये की फिरौती