पटनाः राजधानी पटना में रविवार को युवा राजद प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से काफी नाराज दिखे. बीते दिनों नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर की हुई मुलाकात पर तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया. कहा कि नीतीश कुमार अगर प्रशांत किशोर की जगह बिहार के पीड़ित लोगों से मिलते तो अच्छा होता. बिहार में आपराधिक घटनाएं हो रही हैं लेकिन सीएम नीतीश कुमार पीड़ित परिवार से नहीं मिलते हैं.


इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर बरसे. तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि ‘हर घर नल जल’ योजना में भारी गड़बड़ी हुई है, इसलिए पंचायत चुनाव में पुराने जनप्रतिनिधि चुनाव हार गए. नए पंचायत जनप्रतिनिधियों की जीत हुई है. बिहार के युवाओं ने आरजेडी का साथ दिया लेकिन मौजूदा सरकार ने एक-दो सीट में गड़बड़ी कर आरजेडी को सत्ता से बाहर कर दिया.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: शताब्दी स्तंभ पर राजनीति! सुशील मोदी ने कहा- जिनके पास जनहित के मुद्दे नहीं हैं, वे विरोध करते हैं


लालू ने दी गरीबों को आवाज


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 90 से पहले गरीबों को बोलने का हक नहीं दिया गया था. लालू प्रसाद यादव ने गरीबों को आवाज दी है. उन्होंने शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा किया. कहा कि बिहार में एक परीक्षा समय पर नहीं होती है. रिजल्ट आने के बाद भी समय पर जॉइनिंग नहीं होती है. बिहार युवाओं का राज्य है, थोड़ा सा मेहनत करेंगे तो कोई हमारे सामने नहीं टिकेंगे.


दिल्ली में हुई थी सीएम और प्रशांत किशोर की मुलाकात


बता दें कि सीएम नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर की मुलाकात दिल्ली में हुई थी. प्रशांत किशोर से मुलाकात के संबंध में नीतीश कुमार ने कहा था- "अरे बेचारा प्रशांत किशोर से कोई आज का संबंध थोड़ी है. मुलाकात का कोई खास मतलब नहीं है." इस दौरान उन्होंने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा था कि पता नहीं अपने मन से कौन कौन सा ट्वीट आज कल करते रहते हैं. खुद करते हैं या दूसरे से कराते हैं ये भी समझ नहीं आता.


यह भी पढ़ें- Bihar News: ‘हम बड़े तो हम...’ यह सोच भिड़ गए JDU के दो नेता, दोनों के समर्थक भी नहीं रहे पीछे, जानें पूरा मामला