पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मंगलवार को विधानसभा के अंदर बीजेपी (BJP) पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने विपक्षी दल पर राजनीतिक लाभ के लिए "हिंदुओं के मन में डर" पैदा करने का आरोप लगाया. तेजस्वी यादव सदन में स्वास्थ्य विभाग के लिए बजटीय आवंटन पर बहस का जवाब दे रहे थे.


तेजस्वी यादव ने 20 मिनट लंबे भाषण की शुरुआत करने से पहले विधानसभा अध्यक्ष से कहा- "मैंने कल बहुत कुछ कहा था और मुझे उम्मीद थी कि बहस को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिपक्ष के नेता आज सदन में मौजूद रहेंगे लेकिन उन्होंने चले जाना चुना. उन्होंने कटौती प्रस्ताव भी पेश नहीं किया है. मैं अपने जवाब के अंत में उनके बारे में कुछ कहूंगा."


बिहार विधानसभा परिसर में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने जोर देकर कहा- "सरकार की ओर से हमारे द्वारा उठाए गए कई मुद्दों पर विचार करने से इनकार करने के बाद बहिर्गमन किया गया है जिनमें हत्या के एक मामले में एक मंत्री की कथित संलिप्तता और खुद उपमुख्यमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले शामिल हैं."


अवध बिहारी चौधरी पर पक्षपात का आरोप


बीजेपी नेता ने आरोप लगाया, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने नए सहयोगी (आरजेडी) के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है और राज्य उस अराजकता के युग में लौट रहा है जिससे हमने इसे बहुत प्रयास से बाहर निकाला था." कुमार की जनता दल (यू) ने पिछले साल अगस्त में बीजेपी से नाता तोड़ राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ गठबंधन कर लिया था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी सदन को पक्षपातपूर्ण तरीके से चला रहे हैं. वह राजद से संबंध रखते हैं.


जब यह बताया गया कि तेजस्वी यादव ने तमिलनाडु में प्रवासियों पर हमलों के आरोप गलत साबित होने के लिए माफी की मांग की है तो विजय सिन्हा ने कहा- "तमिलनाडु का दौरा करने वाले अधिकारियों की टीम की रिपोर्ट चर्चा के लिए सदन के अंदर रखी जानी चाहिए."


सदन के भीतर अपने संबोधन के दौरान यादव ने आरोप लगाया, "बीजेपी एक विरोधाभास में जीना पसंद करती है जिसमें लोग बेरोजगार होने और पांच किलोग्राम मुफ्त राशन पर जीवित रहने के बावजूद हिंदू होने पर खुश रहेंगे. हिंदुओं की आबादी 85 प्रतिशत है और बीजेपी उनमें शेष 15 प्रतिशत का डर पैदा करती है ताकि वे पार्टी के प्रति समर्पित रहें."


यह भी पढ़ें- JDU New Committee: नीतीश के करीबी केसी त्यागी टीम से हुए OUT! जेडीयू की नई राष्ट्रीय कमेटी की घोषणा, लिस्ट देखें