पटनाः बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिना नाम लिए बीजेपी के एक मंत्री पर गुरुवार को हमला बोला. उनके बयान के बाद बिहार में गठबंधन बदलने और जातीय समीकरण के खेल में यादव पर संग्राम छिड़ गया है. सीबीआई रेड (CBI Raid) पर तेजस्वी यादव गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने केंद्र में एक मंत्री पर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि ई जो भाजपा में केंद्र में मंत्री हैं न जो बिहार में खेला करना चाह रहे थे. महाराष्ट्र वाला. वो थोड़ा लाइन में रहें. सब कुछ ठंडा दिया जाएगा. एने-ओने जो कर रहे हैं. जिनका सपना टूटा है न मुख्यमंत्री बनने का वो समझ जाएं. ज्यादा ख्वाब न देखें. दिल्ली वाले नहीं बचाएंगे.


तेजस्वी ने इशारों में बिहार के मंत्री पर हमला किया लेकिन आखिर कौन हैं वह मंत्री इसका खुलासा बीजेपी के प्रवक्ता और बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री निखिल आनंद ने कर दिया. निखिल आनंद ने कहा- "बिहार की जनता को पता है कि असली यादव कौन है. तेजस्वी भेड़ चराने वाले हैं और नित्यानंद गाय चराने वाले गौपालक और भगवान श्री कृष्ण के वंशज यानि असली यादव हैं."


यह भी पढ़ें- Patna News: स्पीकर पद के लिए अवध बिहारी चौधरी ने किया नामांकन, कहा- निष्पक्ष होकर काम करेंगे, दबाव में नहीं


'आने वाले समय में जनता करेगी तय'


निखिल आनंद ने कहा कि तेजस्वी हताश, निराश, परेशान हैं और अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. तेजस्वी किसको धमकी दे रहे हैं और किसको ठंडा करने की बात कर रहे हैं. तेजस्वी को यादव समाज की बात करने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. निखिल आनंद ने कहा कि आने वाले समय में बिहार की जनता जरूर तय करेगी यादव समाज का नेता कौन है और यादव समाज का असली बेटा कौन है.


निखिल ने कहा कि भ्रष्टाचार करके और गरीबों का खून चूसकर कोई यादव समाज का भला नहीं कर सकता बल्कि भगवान कृष्ण के रास्ते पर चलकर ही कोई यादव समाज का भला कर सकता है. निखिल आनंद ने कहा कि कसाईखाना खुलवाने वाले और गौ हत्या-गौमांस के प्रचारकों एवं शुभचिंतकों से यादव समाज के असली बेटे नित्यानंद राय को नसीहत की जरूरत नहीं है.


यह भी पढ़ें- CBI की छापेमारी पर तेजस्वी यादव का निशाना, कहा- एक ही पार्टी की सरकार रहेगी क्या? गुरुग्राम वाले मॉल पर भी बोले