पटना: बिहार में इन दिनों हेलीकॉप्टर और जेट (Helicopters and Jets) की होने वाली खरीदारी पर खूब राजनीति हो रही है. बीजेपी (BJP) लगातार इसे लेकर सरकार को घेर रही है और कई सवाल भी उठा रही है. वहीं, इस मुद्दे को लेकर कोलकाता से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से सवाल किया गया तो वो बीजेपी पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर बीजेपी ओछी राजनीति कर रही है. सुशील मोदी (Sushil Modi) क्या कभी सरकारी हेलीकॉप्टर नहीं बैठे हैं ?


 बिहार के पास अपना क्यों नहीं होना चाहिए- तेजस्वी यादव


तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में आखिरी बार कब जेट खरीदी गई थी? जगन्नाथ मिश्रा के समय में खरीदारी हुई थी, आज उस जेट की क्या स्थिति है. आज बिहार को इसकी ज्यादा जरूरत है. बिहार में अब तक जेट को लीज पर ली जाती थी. बिहार के पास अपना क्यों नहीं होना चाहिए. गुजरात सरकार लेती है, भारत सरकार दो जहाज चार- चार हजार करोड़ की लेती है तो बहुत अच्छा है. बिहार सरकार काम के लिए ले रही है.


'योगी आदित्यनाथ कोलकाता किससे गए थे'


डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकारी काम में कोई परेशानी नहीं हो, जल्द से जल्द सरकारी काम का निपटारा हो जाए इसलिए जेट और डेलीकॉप्टर को लिया जाता है. वहीं, उन्होंने आगे बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जेट और हेलीकॉप्टर से कौन  प्रचार-प्रसार कर सकता है? केंद्र में आज जितने भी मंत्री हैं सभी जेट से घूमते हैं. इस मुद्दे पर बीजेपी गंदी राजनीति कर रही है. सभी स्टेट के पास है. कोलकाता सरकारी काम से प्राइवेट फ्लाइट से गया लेकिन योगी आदित्यनाथ कोलकाता किससे गए थे? इस बारे में पता कीजिए.


ये भी पढ़ें: बिहार में गुजरात के तर्ज पर शराबबंदी की मांग, मांझी के इस बयान पर हंसने लगे CM नीतीश, कहा- उनको क्या पता है