पटना: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) लगातार बीजेपी (BJP) सरकार पर हमला बोलते रहे हैं. एक बार फिर तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के बयान पर उन्हें आड़े हाथों लिया है. इसके साथ ही गुरुवार उन्होंने बिहार को लेकर केंद्र की नीति पर भी सवाल उठाया. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम झूठ नहीं कह रहे हैं कि बिहार के साथ पक्षपात हो रहा है. केंद्र बिहार के विकास के लिए सहयोग नहीं कर रही. लगातार बिहार के साथ पक्षपात किया जा रहा है. गरीब राज्य पर ज्यादा भार दे दिया जाता है. 


बिहार के प्रति है घृणा- तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले जो भी केंद्र की योजना होती थी उसमें 90-10 केंद्र और राज्य की भागीदारी हुआ करती थी फिर 70- 30 इसके बाद 60- 40 और अब 50-50 हो गया है. बिहार को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से मदद चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार मदद नहीं कर रही है. इसके साथ ही जो लोग केंद्र में बैठे हैं उनके मन में बिहार के प्रति कितना घृणा है. लोकसभा में बैठकर खुलेआम बिहार को लेकर बयान देते हैं. इससे पता चलता है कि उन लोगों के मन में बिहार के प्रति कितना घृणा है.


'ये लोग बिहार को बदनाम करते हैं'

वहीं, तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लोकसभा में पीयूष गोयल ने बिहार को लेकर बयान दिया है. इसको लेकर बिहार की सभी पार्टियों के एमपी को इसका विरोध करना चाहिए. उन्हें अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए, ये लोग बिहार को बदनाम करते हैं. इनके मन में बिहार के प्रति कितना घृणा है, ये सामने आ चुका है. गुजरात से आए मोहन दास कर्मचंद गांधी को बिहार ने महात्मा बनाकर भेजा. बिहार ने कितने महापुरुषों को बनाया है. बिहार ज्ञान और मोक्ष की धरती रही है. पहले लोकतंत्र की जननी रही है. इसके बाद भी इस तरह की बयान ये लोग दे रहे हैं


ये  भी पढ़ें: DGP in Rabri Awas: अचानक राबड़ी आवास पहुंचे बिहार के नए DGP आरएस भट्टी, तेजस्वी से क्या बात हुई?