पटना: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) शनिवार को पटना से दिल्ली रवाना हुए. इस दौरान पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर तेजस्वी यादव ने जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) की नाराजगी के साथ-साथ सीबीआई (CBI) की चार्जशीट पर बड़ा बयान दिया. तेजस्वी यादव ने बीजेपी (BJP) पर भी निशाना साधा और बताया कि अब भारतीय जनता पार्टी का अगल कदम क्या होगा.
तेजस्वी यादव ने सबसे पहले बताया कि जगदानंद सिंह से उनकी नाराजगी की कोई जानकारी नहीं है. कहा कि अगर कोई बात होती तो जगदानंद सिंह उन्हें जरूर बताते हैं. बैठक में वो आएंगे या नहीं यह उनको फैसला लेना है. वहीं सीबीआई की चार्जशीट पर तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी तो सीबीआई है, आगे ईडी भी आएगी. कहा कि जब बीजेपी हारती है, जब बीजेपी को पता होता है कि महागठबंधन के आगे नहीं टिकेंगे तो सीबीआई और ईडी को ही आगे करती है.
यह भी पढ़ें- Valmiki Tiger Reserve: बिहार में आदमखोर बाघ का खेल खत्म, टीम ने मारकर गिराया, अब तक ले चुका था 9 लोगों की जान
उपचुनाव में महागठबंधन की होगी जीत
आगे तेजस्वी ने बिहार की दो विधासभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि महागठबंधन की दोनों सीटों पर (मोकामा और गोपालगंज) जीत होगी. जल्द ही दोनों सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो जाएगी. वहीं कार्तिक सिंह पर तेजस्वी ने कहा कि कौन क्या कहता है इसका कोई मतलब नहीं है.
जगदानंद सिंह की नाराजगी की चर्चा
बता दें कि ऐसी चर्चा चल रही है कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पार्टी से नाराज चल रहे हैं. जिस दिन जगदानंद सिंह के बेटे और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा पत्र तेजस्वी यादव को सौंपा था उसी दिन जगदानंद ने भरे मन से कहा था कि जो किसानों के हित में काम करता है, किसानों के लिए सोचता है उसको कीमत चुकानी पड़ती है. उसे त्याग भी करना पड़ता है. इसके बाद से जगदानंद सिंह कार्यालय भी नहीं आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Lalan Singh Resign JDU: ललन सिंह ने JDU से दिया इस्तीफा, मोकामा से BJP के टिकट पर लड़ सकते हैं चुनाव!