दरभंगाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार नहीं बल्कि सर्कस चल रहा है. डबल इंजन नहीं, ट्रबल इंजन की सरकार है. तेजस्वी यादव रविवार को आरजेडी (RJD) के सदस्यता अभियान को लेकर दरभंगा के बेनीपुर पहुंचे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बातें कहीं. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.
तेजस्वी यादव ने कहा कि उनका सपना है कि बिहार से बेरोजगारी पूरी तरह समाप्त हो, अगर उनको मौका मिला तो वे अपने इस सपने को जरूर पूरा करेंगे. बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि राज्य और केंद्र में इनकी सरकार है. आखिर विशेष राज्य की मांग अमेरिका या रूस के राष्ट्रपति से कर रहे हैं?
यह भी पढ़ें- लोकसभा उपचुनाव: बंगाल की CM ममता बनर्जी को 'बिहारी बाबू' पर 'भरोसा', आसनसोल से बनाया TMC का उम्मीदवार
मुख्यमंत्री को बताया ना समझ
इधर, यूक्रेन में फंसे छात्रों और मेडिकल की पढ़ाई को लेकर भी तंज कसा. नीतीश कुमार की समझ पर सवाल खड़े करते हुए और मुख्यमंत्री द्वारा सदन में दिए गए भाषण को कोट करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को इतना भी नहीं पता कि बिहार के कितने लोग बाहर पढ़ाई कर रहे हैं या कितने लोग पलायन करते हैं. बिहार के मुख्यमंत्री को यह साधारण सी जानकारी नहीं है, जबकि सबसे ज्यादा समय तक उन्होंने बिहार में राज किया है.
कानून व्यवस्था पर भी हमला
इस दौरान कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर भी नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोला. खराब कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए तेजस्वी यादव ने दरभंगा में जिंदा जलाकर मारने और दो दिन पहले मेडिकल कॉलेज के छात्र द्वारा दवा दुकान में आग लगाने की घटना का जिक्र किया और इसका उदाहरण दिया.
यह भी पढ़ें- बिहार में टूट के कगार पर NDA! मुकेश सहनी ने BJP के खिलाफ खोला मोर्चा तो एमएलसी चुनाव में JDU को 'फुल सपोर्ट'