Bihar Politics: किसानों के समर्थन में तेजस्वी यादव, कहा- सरकार गिनाना चाहती काले कानून के फायदे
तेजस्वी ने कहा कि तानाशाह सरकार किसान का दुख दूर नहीं करना चाहती. किसान जानते हैं कि उन्हें किस चीज में फायदा है लेकिन जबरदस्ती सरकार किसान की भलाई करने में लगी है.
![Bihar Politics: किसानों के समर्थन में तेजस्वी यादव, कहा- सरकार गिनाना चाहती काले कानून के फायदे Bihar politics: Tejashwi Yadav came out in support of farmers said Government wants to count the benefits of black law ann Bihar Politics: किसानों के समर्थन में तेजस्वी यादव, कहा- सरकार गिनाना चाहती काले कानून के फायदे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/06/a7104bbae4e6cb1d47093da89654df8a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सोमवार को ट्वीट कर किसानों का समर्थन किया तो वहीं डबल इंजन की सरकार पर उन्होंने हमला बोला. अभी बीते रविवार को ही इस संबंध में तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. तेजस्वी ने कहा कि बिहार के किसान अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं. एनडीए सरकार (NDA Government) में एमएसपी (MSP) तो कभी मिलता ही नहीं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अब कहीं बाढ़ की समस्या है तो कहीं खाद की भारी किल्लत है. कालाबाजारी चरम पर है. डबल इंजन सरकार कुंभकर्णी नींद में है. खाद बिक्री केंद्रों के बाहर किसान दिन रात लाइन में लग खाद के लिए जगे रहते है. उन्होंने कहा कि कृषि प्रधान देश में किसानों की ही बात नहीं सुनी जा रही. सरकार अपने दुष्प्रचार तंत्र से किसानों को बदनाम कर काले कानूनों के फायदे गिनाना चाहती है. किसान और जवान देश की रीढ़ हैं. अन्नदाताओं के हितों से खिलवाड़ के गंभीर दुष्परिणाम होंगे.
बिहार के किसान अनेक समस्याओं से जूझ रहे है। NDA सरकार में MSP तो कभी मिलता ही नहीं। अब कहीं बाढ़ की समस्या है तो कहीं खाद की भारी किल्लत है। कालाबाजारी चरम पर है। डबल इंजन सरकार कुंभकर्णी नींद में है। खाद बिक्री केंद्रों के बाहर किसान दिन रात लाइन में लग खाद के लिए जगे रहते है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 6, 2021
‘जबरदस्ती भलाई करना चाहती है सरकार’
रविवार को भी आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा था कि किसान तबाह है, परेशान है और अधिकार के लिए लड़ रहे हैं, वे सड़कों पर हैं. तानाशाह सरकार किसी भी किसान का दुख दूर नहीं करना चाहती. उन्होंने कहा कि जो महापंचायत हुआ है वहां किसानों की काफी भीड़ है, लेकिन सरकार की तरफ से ना कोई सुनने वाला है और ना कोई सुनवाई है. किसान जानते हैं कि उन्हें किस चीज में फायदा है लेकिन जबरदस्ती सरकार किसान की भलाई करने में लगी है. कहीं ना कहीं दाल में काला है. जिस देश में किसानों की सुनवाई नहीं होगी वहां यह समझा जा सकता है कि हमारा देश किस ओर जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Corona Update: बिहार में 64 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या, 33 जिलों में नहीं मिले एक भी केस
Bihar News: पटना में चल रही थी शराब की ‘मिनी फैक्ट्री’, जुगाड़ नाव से पहुंच पुलिस ने किया भंडाफोड़
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)