बिहारः जगदानंद सिंह की ‘नाराजगी’ पर खुलकर सामने आए तेजस्वी यादव, कही यह बातें
Bihar Politics: अपने क्षेत्र में बाढ़ दौरे पर निकले तेजस्वी ने कहा कि जातीय जनगणना एक ऐसा मुद्दा है जो बिहार विधानसभा से पारित हो चुका है. सारा बिहार चाहता है कि यह बिहार के हित में हो.
पटनाः आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह कई दिनों से पार्टी कार्यालय नहीं जा रहे हैं. 15 अगस्त को भी उन्होंने पार्टी कार्यालय में झंडा नहीं फहराया था. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह तेजप्रताप यादव की ओर से दिए जा रहे बयानों से आहत हैं. हालांकि कई बार तेजस्वी यादव से इसपर सवाल किया गया तो वह बचते रहे हैं. हालांकि अब उन्होंने सामने आकर खुलकर जवाब दिया है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने (जगदानंद सिंह) किसी से कहा है कि वो नाराज हैं? नाराजगी है तो प्रकट होनी चाहिए. यह सब मीडिया की कल्पना है. अपने विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ दौरे पर निकले तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि जातीय जनगणना एक ऐसा मुद्दा है जो बिहार विधानसभा से पारित हो चुका है. सारा बिहार चाहता है कि यह बिहार के हित में हो. उसके बाद कोई कितना भी गाल बजा ले कोई फर्क नहीं पड़ता है.
स्वतंत्रता दिवस के दिन तेजस्वी ने फहराया था झंडा
75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तेजस्वी यादव ने आरजेडी कार्यालय में ध्वजारोहण किया था. इस मौके पर पार्टी से जुड़े कई विधायक और नेता नजर आए थे लेकिन प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह नहीं पहुंचे थे. इससे यह जाहिर है कि आरजेडी में अंदरूनी कलह जैसी स्थिति जारी है. बताया जा रहा है कि पार्टी की परंपरा भी टूटी है, क्योंकि परंपरा के अनुसार पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष ही तिरंगा फहराते हैं. जगदानंद के नहीं आने से सवाल उठने लगे हैं.
आहत हैं जगदानंद सिंह या बना रहे पार्टी से दूरी?
आरजेडी के 25वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर भी तेजप्रताप यादव ने खुले मंच से जगदानंद सिंह पर तंज कसा था. तेजप्रताप ने हाल ही में हुए छात्र आरजेडी की बैठक यहां तक कह दिया था कि जगदानंद सिंह हर जीच में सिस्टम चलाने लगते हैं. उन्होंने हिटलर शब्द का भी इस्तेमाल कर दिया था. अब ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या जगदानंद सिंह आरजेडी से दूरी बना रहे हैं? या फिर तेजप्रताप के बयानों से वह आहत हैं?
यह भी पढ़ें-