पटना: राजधानी पटना में सोमवार को राबड़ी आवास पर सीबीआई की टीम उनसे पूछताछ करने पहुंची है. इधर, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मीडिया द्वारा पूछे गए घोटाले वाले सवाल पर कहा कि आप बता दीजिए कि ऐसा होता है क्या कि कोई मंत्री साइन कर दे और नौकरी मिल जाए? बोले कि जिस दिन हमारी महागठबंधन की सरकार बनी थी तो उसी दिन कहे थे कि यह सिलसिला चलता रहेगा.
‘बीजेपी के साथ रहिए तो राजा हरिश्चंद्र’
वहीं 15 मार्च को कोर्ट में लालू, मीसा और राबड़ी को पेश होना है, इसे लेकर उपमुख्यमंत्री बोने कि कोर्ट में समन है, वो नॉर्मल प्रोसेस है. आगे कहा कि बीजेपी के साथ रहिए तो राजा हरिश्चंद्र, बीजेपी से सवाल करोगे तो इस तरह ही होता है. ये कोई नई बात नहीं है. टाइमिंग पर जिसको जो आकलन करना है करते रहे. इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. आगे कहा कि बिहार की जनता देख रही है. तेजस्वी ने महागठबंधन की रैली के दौरान भी पूर्णिया में कहा था की एजेंसियां होली खेलने उनके घर जरूर आएंगी.
'नौकरी देने के बदले जमीन नहीं ली गई'
तेजस्वी ने कहा कि छापेमारी तो मेरे यहां हर महीने होती है. सीबीआई, ईडी हर महीने आती है. साल 2024 लोकसभा चुनाव तक यही चलेगा. कुछ गलत नहीं किए इसलिए हम लोग डरते नहीं हैं. हम लोगों ने जांच में हमेशा सहयोग किया है. बोले कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. रेल मंत्री रहते लालू यादव ने रेलवे को सबसे ज्यादा फायदे में रखा था. कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ. नौकरी देने के बदले जमीन नहीं ली गई, ऐसा कोई काम नहीं हुआ है. हमें बस फंसाने की कोशिश की जा रही है.
तमिलनाडु मामले पर भी बोला
वहीं ने तमिलनाडु मामले पर कहा कि चार सदस्यीय टीम वहां गई है. रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर देखा जाएगा. तेजस्वी ने कहा कि वहां के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की बातचीत हुई है. फोन पर तमिलनाडु के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि ऐसी कोई बात नहीं है. बता दें कि इसके पहले सदन में ही तेजस्वी ने वायरल वीडियो को लेकर कहा था कि ये सब झूठ है. दूसरे वीडियो को बिहार के मजदूरों का वीडियो बताया जा रहा. इस तरह की घटना नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें- Land For Job Scam: क्यों लालू परिवार का पीछा नहीं छोड़ रही CBI, क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम? विस्तार में जानें