Bihar Politics: शरद यादव पटना आए तो रात में मिलने के लिए पहुंच गए तेजस्वी यादव, जानिए क्या हुई बातचीत
Tejashwi Yadav meet Sharad Yadav: शरद यादव करीब तीन साल के बाद बीते मंगलवार को पटना आए. शरद यादव के साथ उनके बेटे शांतनु यादव भी साथ आए हैं.
पटना: पूर्व सांसद शरद यादव (Sharad yadav) मंगलवार को करीब तीन साल के बाद वो पटना पहुंचे. शरद यादव के साथ उनके बेटे शांतनु यादव भी आए थे. इस दौरान देर रात बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) भी मिलने के लिए पहुंच गए. कुछ देर तक बैठकर दोनों नेताओं ने बातचीत की. शरद यादव और उनके बेटे शांतनु यादव (Sharad Yadav’s Son Shantanu Yadav) एक होटल में रुके थे. मुलाकात करने के लिए तेजस्वी यादव रात में होटल में ही गए थे.
होटल में शरद यादव से मुलाकात करने के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जब बाहर निकले तो उन्होंने कहा कि काफी अरसे बाद शरद यादव पटना आए हैं. यह खुशी की बात है. तेजस्वी ने कहा कि अब तो हम लोग सब एक ही दल में हैं. वो हमारे अभिभावक हैं. हम लोगों को उनका आशीर्वाद चाहिए. तेजस्वी यादव ने मुलाकात की तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर भी किया है.
पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अभिभावक आदरणीय श्री @SharadYadavMP जी से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। pic.twitter.com/1tQkdUIBM7
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 21, 2022
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में कपड़े की दुकान के बाद होटल में लगी आग, कई लोग रेस्क्यू किए तो कुछ छत से कूदे
कार्यकर्ताओं के प्रेम के कारण आना पड़ा
इसके पहले पटना पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर शरद यादव ने कहा कि वह तीन साल के बाद आए हैं. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का आग्रह था कि वो एक बार आएं इसलिए वह आए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं का आग्रह और प्रेम उन्हें लेकर आया है.
शांतनु ने कहा- सिर्फ हाल चाल पर हुई बात
इधर, होटल में तेजस्वी और शरद यादव की मुलाकात के बाद शांतनु यादव ने बताया कि क्या क्या बात हुई. शांतुन ने कहा कि तेजस्वी यादव उनके बड़े भाई हैं. उनके पिता शरद यादव करीब तीन साल के बाद बिहार की धरती पर आए हैं. आरजेडी के जितने भी कार्यकर्ता हैं उनमें उत्साह है. काफी लंबे समय के बाद पिता शरद यादव पटना आए तो तेजस्वी यादव भी मिलने चले आए थे. शांतनु ने कहा कि सिर्फ हाल चाल पर ही बात हुई है. सब खुश हैं. कार्यक्रम जो है उसकी तैयारी हो रही है.