पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में पलायन, भुखमरी, अपराध के अलावा कुछ नहीं है, राज्य की जनता सब जानती है. सरकार में बैठे लोग समाज सुधारने की बात करते हैं लेकिन पहले अपने सहयोगियों को ही समझा लेते. ये कुछ और कहते हैं और इनके सहयोगी जीतन राम मांझी कुछ और कहते हैं. तेजस्वी ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए. कहा कि ये लोग शिक्षा पर बात नहीं करते हैं. अब तो नीतीश सरकार (Nitish Government) खुद सुधर जाए. 


यह भी पढे़ं- Bihar Politics: CM नीतीश के अभियान को तेजस्वी ने बताया नौटंकी, कहा- मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों को सुधारें, बाकी सब ठीक है


नीति आयोग की रिपोर्ट को तेजस्वी ने दिया हवाला


तेजस्वी यादव ने नीति आयोग (Niti Aayog) की रिपोर्ट के आधार पर कहा कि बिहार विकास के पैमाने में फिसड्डी है. इस विफलता का जिम्मेदार कौन है? नीतीश कुमार फेल हो चुके हैं. थाने में चूहे शराब पी जाते हैं. इन्हें सरकार में बुराई नजर नहीं आती है सिर्फ समाज में ही आती है. वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक को लेकर तेजस्वी नें कहा कि यह पूरा मामला यूपी चुनाव से जुड़ा है. यूपी चुनाव से पहले ये साजिश की जा रही है.


सीएम के समाज सुधार यात्रा पर भी साधा निशाना


सीएम नीतीश कुमार के 'समाज सुधार अभियान' पर भी तेजस्वी यादव ने कई सवाल किए. तेजस्वी ने कहा- “क्या बिहार की बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य व विधि व्यवस्था, महंगाई, भ्रष्टाचार, गरीबी, पलायन और बेरोजगारी सरकार की व्यवस्था संबंधित सबसे बड़ी सामाजिक समस्याएं नहीं हैं? आप इन सामाजिक खामियों, समस्याओं और प्रशासनिक विफलताओं पर यात्रा कर इन्हें दूर क्यों नहीं करना चाहते? बिहार को 'समाज सुधार' से अधिक 'व्यवस्था सुधार' यात्रा की आवश्यकता है.”


यह भी पढे़ं- Bihar News: पटना आने के 10 दिन बाद रेचल को आई मायके की याद, दामाद बनकर पत्नी को पहुंचाने के लिए दिल्ली निकले तेजस्वी