Bihar Politics: नीतीश कुमार के अभियान से पहले तेजस्वी यादव ने छोड़े सवालों के ‘बाण’, बताया बिहार को किस चीज की जरूरत
Tejashwi Yadav Reaction on Samaj Sudhar Abhiyan: तेजस्वी यादव ने कहा नीतीश कुमार का सिस्टम पूर्णतः ध्वस्त हो चुका है. प्रदेश में प्रशासनिक अराजकता व्याप्त है.
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज से ‘समाज सुधार अभियान’ की शुरुआत करने जा रहे हैं. अभियान आज मोतिहारी से शुरू होने जा रहा है इसके पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इसको लेकर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को 'समाज सुधार' से अधिक 'व्यवस्था सुधार' यात्रा की आवश्यकता है. क्योंकि व्यवस्था दुरुस्त होने से अधिकांश सामाजिक समस्याएं स्वतः दूर हो जाएंगी. प्रदेश में प्रशासनिक अराजकता व्याप्त है. मानिए, आपका सिस्टम पूर्णतः ध्वस्त हो चुका है.
इस अभियान को लेकर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कई सवाल किए. तेजस्वी ने कहा- “क्या बिहार की बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य व विधि व्यवस्था, महंगाई, भ्रष्टाचार, गरीबी, पलायन और बेरोजगारी सरकार की व्यवस्था संबंधित सबसे बड़ी सामाजिक समस्याएं नहीं हैं? आप इन सामाजिक खामियों, समस्याओं और प्रशासनिक विफलताओं पर यात्रा कर इन्हें दूर क्यों नहीं करना चाहते?”
यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Marriage: ‘परफेक्ट पति’ की राह पर तेजस्वी, रेचल ने चखा पटना का स्वाद, एक प्लेट चाट के 500 रुपये?
12 यात्राएं कर चुके हैं नीतीश कुमार
बता दें कि नीतीश कुमार आज से जिलों की यात्रा पर निकलने वालों हैं. इस बार यात्रा का नाम दिया गया है ‘समाज सुधार अभियान’. हालांकि पहले नाम ‘समाज सुधार यात्रा’ था जिसे बाद में बदल दिया गया. 15 जनवरी को पटना में इसका समापन होगा. इस अभियान के दौरान मुख्यमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इससे पहले नीतीश कुमार 16 वर्षों के शासनकाल में 12 यात्राएं कर चुके हैं.
इन मुद्दों पर होगी विशेष चर्चा
बताया जाता है कि इस कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार हर जिले में शराबबंदी, दहेज प्रथा, बाल विवाह से जुड़े मामले, गृह विभाग से संबंधित कार्य, पक्की नली-गली योजना के कार्य, सतत जीविकोपार्जन योजना संबंधी कार्य, हर घर जल नल योजना के कार्य, स्वच्छता से जुड़े कार्य और धान अधिप्राप्ति की जानकारी भी लेंगे. इसको देखते हुए यह पूरा कार्यक्रम रखा गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू यादव ने कहा- BJP को करानी होगी जातीय जनगणना, केंद्र और राज्य सरकार दिशाहीन, देखें VIDEO