Bihar Politics: चौरसिया समाज के लिए तेजस्वी यादव उठाने जा रहे बड़ा कदम, बोले- आरजेडी 'MY' की नहीं, यह सबकी पार्टी
Chaurasiya Samaj Program Vaishali: तेजस्वी यादव ने रविवार को राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लिया. चौरसिया महासभा में काफी संख्या में चौरसिया समाज के लोग शामिल हुए.
पटना: बिहार के हाजीपुर में रविवार (23 अप्रैल) को तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के बिदुपुर और राघोपुर प्रखंड में आयोजित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. उन्होंने वैशाली में चौरसिया महासम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि आप दो कदम बढ़ेंगे तो हम चार कदम बढ़ेंगे. इस तरह के सामाजिक आयोजन से समाज में एक जागरूकता आती है. आरजेडी एमवाई (MY) की नहीं यह सबकी पार्टी है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि चौरसिया समाज सभी वर्गों के साथ स्नेह और समरस भाव से चलने वाला समाज है. ओबीसी में अच्छी खासी संख्या में होते हुए भी यह समाज शिक्षा और राजनीतिक दृष्टि से पिछड़ा हुआ है. विगत चुनाव में ए टू जेड की पार्टी आरजेडी ने सबसे अधिक संख्या में चौरसिया समाज को टिकट दिया था. हम इन्हें उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व देने के लिए कटिबद्ध हैं.
40 करोड़ की लागत से लगेगा प्रोजेक्ट
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि चौरसिया समाज की पारंपरिक पान की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. जल्द ही 40 करोड़ की लागत से प्रोजेक्ट लगने वाला है. हमारी सरकार ने इस समाज की मांग पर पान की उन्नत किस्म की खेती के लिए 40 करोड़ की लागत से एक Research & Center for Excellence स्थापित करने का निर्णय लिया है. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में चौरसिया समाज के लोगों ने हिस्सा लिया.
'हम लोग देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं'
तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग नए लोग हैं पर देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं. अगर सबको साथ लेकर नहीं चलेंगे तो सफल नहीं होंगे. कहा- "मैं बार-बार कहता हूं कि राष्ट्रीय जनता दल पार्टी ए टू जेड की पार्टी है. और सब लोगों को साथ लेकर चलना है." तेजस्वी यादव ने चौरसिया समाज को संबोधित करते हुए आगे कहा कि आप समाज में मिठास घोलने वाले लोग हैं. आपके साथ पूरे बिहार में अगर कोई गलत करेगा तो हम लोग छोड़ने वाले नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- UP Bihar Politics: 'सिर्फ दलित पैदा होकर उनके हित में काम नहीं किए जा सकते', नीतीश की पार्टी ने मायावती को सुनाया