Bihar Politics: तेजस्वी यादव बोले- महंगाई और भ्रष्टाचार जनसंख्या नियंत्रण से भी ज्यादा गंभीर मुद्दे
तेजस्वी यादव ने कहा, " जनसंख्या नियंत्रण से बड़ा मुद्दा महंगाई और भ्रष्टाचार है. लेकिन इस पर कहीं कोई चर्चा नहीं है. कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. ब्लैक फंगस की भी दवा उपलब्ध नहीं है."
पटना: देश में लगातार बढ़ रही महंगाई की वजह से विपक्ष के नेता राज्य और केंद्र की सरकार पर हमलावर हैं. इसी क्रम में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ राज्यव्यापी प्रदर्शन करने का एलान किया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आरजेडी 18 जुलाई को बिहार के सभी ब्लॉकों और 19 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन करेगी.
गरीबों का खून चूस रही सरकार
राज्यव्यापी प्रदर्शन का एलान उन्होंने बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की. पीसी के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार गरीबों का खुन चूसने का काम कर रही है. महंगाई के कारण आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. बेरोजगारी बढ़ रही है, जिस वजह से गरीब और मध्यम वर्ग के लोग काफी परेशान हैं. केंद्र की मोदी सरकार ने महंगाई को खत्म करने और अच्छे दिन लाने का वादा करके आई थी, लेकिन आज केंद्र सरकार की नीतियों के कारण चंद लोगों को ही फायदा पहुंच रहा है.
आंकड़ों की बाजीगरी में सरकार नंबर वन
तेजस्वी ने कहा, " जनसंख्या नियंत्रण से बड़ा मुद्दा महंगाई और भ्रष्टाचार है. लेकिन इस पर कहीं कोई चर्चा नहीं है. कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. ब्लैक फंगस की कहीं कोई दवा उपलब्ध नहीं है. जबकि सरकार ने वादा किया था, कि 6 महीने में 6 करोड़ वैक्सीन लगाई जाएगी. लेकिन यह कहीं उपलब्ध ही नहीं है. आंकड़ों की बाजीगरी करने में डबल इंजन कि सरकार नंबर वन है."
उन्होंने कहा कि सड़क से लेकर सदन तक आम जनों की आवाज आरजेडी और महागठबंधन बनेगा. पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस और खाद्य सामग्रियों की कीमतों और महंगाई के विरोध में सभी महागठबंधन दलों को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा. इस संबंध में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में बैठक कर 18 और 19 जुलाई को प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें -
RJD ने CM नीतीश पर लगाया आरोप, कहा- मुख्यमंत्री ने बिहार में साम्प्रदायिक शक्तियों को दिया बढ़ावा