पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अपने कुनबे को मजबूत कर रहा है. इसको लेकर मंगलवार को खगड़िया नगर परिषद के पूर्व सभापति मनोहर यादव और नगर परिषद की वर्तमान सभापति सीता कुमारी सहित सैकड़ों लोगों को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पार्टी कार्यालय में आरजेडी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने बिहार सरकार (Bihar Government) और बीजेपी (BJP) को आड़े हाथों लिया.


आज चरम सीमा पर महंगाईः तेजस्वी


पार्टी में शामिल नए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि देश की सत्ता पर काबिज लोग किसान विरोधी और गरीब मजदूर विरोधी हैं. आरएसएस (RSS) का एजेंडा है भाई को भाई से लड़ाओ. बीजेपी की नीति सत्ता पर कब्जा करना है. खगड़िया में परबत्ता की सीट गलती से जीती है. जनता का फैसला अलग था, लेकिन चुनाव आयोग ने अलग फैसला दिया. कहा कि सरकार ने कहा था कि महंगाई को खत्म करेंगे लेकिन महंगाई आज चरम सीमा पर है.


बिहार में चोर दरवाजे से आई सरकार


इस दौरान तेजस्वी ने किसानों का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि किसान देश भर में आंदोलन कर रहे हैं लेकिन उनको सुनने वाला कोई नहीं है. यह सरकार पता नहीं कौन सा भला करना चाहती है. उन्होंने कृषि कानून को काला कानून बताया. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में चोर दरवाजे से सरकार आई है. खगड़िया के परबत्ता के साथ-साथ 15 से 20 ऐसी सीटें हैं जहां से जबरदस्ती शाम के पांच बजे के बाद हराया गया. अब हमलोगों के सामने जो भी चुनौती है उसका सामना करना है.


यह भी पढ़ें- 


नीतीश कुमार के जनता दरबार को तेजस्वी ने बताया ढकोसला, कहा- CM के निर्देश पर JDU विधायक को बचाया गया


RJD और JDU में ‘ट्विटर वॉर’, तेजस्वी के सवाल का निखिल मंडल ने दिया जवाब, कहा- हम आपकी तरह नहीं