पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश कुमार की सरकार को एक बार फिर बेरोजगारी, गरीबी और पलायन समेत कई मुद्दों पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि अब डबल इंजन सरकार में बिहार को क्या मिला? विशेष राहत के दर्जे का क्या हुआ? डबल इंजन सरकार में तो बेरोजगारी, गरीबी और पलायन ट्रिपल हो गया. बिहार में अब हर क्षेत्र में ट्रबल ही ट्रबल है. कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के सारे एमपी गूंगे-बहरे और अंधे हैं. ये सत्ता लोभ में कुछ भी नहीं बोलते, सुनते और देखते हैं.
यूपीए में गरीबों के लिए नीतियां बनीं: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि यूपीए-1 के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में आरजेडी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी थी. लालू यादव रेल मंत्री थे, रघुवंश बाबू ग्रामीण विकास मंत्री थे. यूपीए में गरीबों की भलाई के लिए नीतियां बनीं. मनरेगा के चलते गरीबी में भारी कमी आई थी. लालू यादव ने बिहार को एक लाख 44 हजार करोड़ का पैकेज दिलाया था. वे अपने बहुमत के दम पर बाढ़ के लिए अलग सहायता राशि दिलाते थे.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Today: प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा गया, दो दिनों के बाद रात के तापमान में आएगी गिरावट
तेजस्वी ने बताया बिहार किस चीज में नंबर वन और कहां जीरो
- गरीबी में नंबर-1
- अपराध में नंबर-1
- पलायन में नंबर-1
- कुपोषण में नंबर-1
- भ्रष्टाचार में नंबर-1
- बेरोजगारी में नंबर-1
- शिशु मृत्यु दर में नंबर-1
- शिक्षा में-0
- स्वास्थ्य में-0
- उद्योग-धंधों में-0
- औद्योगीकरण में-0
- आईटी और आईटी पार्क्स में-0
- नौकरी-रोजगार देने में-0
बता दें कि बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. यह तीन दिसंबर तक चलेगा. पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र का हंगामेदार होना तय माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि जहरीली शराब से हुई मौत का मामला ज्यादा ताकत के साथ सदन में उठेगा. वहीं, इस बार बड़ा सवाल यह भी है कि क्या आरजेडी और कांग्रेस के बीच उपचुनाव के दौरान उपजी आर-पार वाली तल्खी मिटेगी?
यह भी पढ़ें- मुंबई छोड़ने से पहले भोजपुरी में दो शब्द कहकर शिवदीप लांडे ने जीत लिया दिल, यूजर्स कह रहे- बिहार को आपकी जरूरत