पटना: बिहार में इन दिनों सियासत गर्म है. कभी रामचरितमानस (Ramcharitmanas) तो कभी सेना पर हमले को लेकर बयान दिया जा रहा है. इन सबके बीच बिहार बीजेप ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. बीजेपी का कहना है कि बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के बाद जेडीयू (JDU) तोड़ तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने गुरुवार को यह बयान दिया है.
दरअसल, केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे पटना के जेपी गोलंबर में गुरुवार को मौन व्रत उपवास पर थे. इस दौरान साथ में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और कई कार्यकर्ता भी थे. हाथ में बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. यह कहा गया कि नीतीश कुमार समाधान यात्रा में जिन जिलों में जाएंगे वहां अश्विनी चौबे जाकर मौन व्रत रखेंगे.
किस लिए बीजेपी ने किया धरना प्रदर्शन?
इस दौरान विजय सिन्हा ने कहा कि बक्सर के चौसा के किसान परिवारों पर पुलिस का दुर्व्यवहार, महिलाओं-बच्चियों की पिटाई के विरोध में यह धरना प्रदर्शन है. किसानों को उचित मुआवजा, यूरिया खाद संकट खत्म करने, समय पर बीज की उपलब्धता की मांग हम लोग कर रहे हैं. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस पर बयान के विरोध में भी यह प्रदर्शन है.
विजय कुमार सिन्हा ने दिया बड़ा बयान
नीतीश बक्सर गए लेकिन पीड़ित किसानों से नहीं मिले. उनकी समाधान यात्रा व्यवधान यात्रा बन गई है. नीतीश तेजस्वी में नूरा कुश्ती चल रही है. महागठबंधन सरकार की नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिये महागठबंधन के नेता अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के बाद जेडीयू तोड़ तेजस्वी सीएम बनेंगे. नीतीश अब सीएम नहीं रहेंगे. यह दावे के साथ कह रहा हूं.
यह भी पढ़ें- Harsh Rajput Dhakad News: हर्ष राजपूत के बारे में उड़ी अफवाह? 8-10 लाख कमाई में कितना दम? खुद बताई सच्चाई