Bihar Politics: 15 अगस्त को CM बनकर तेजस्वी फहराएंगे झंडा, RJD विधायक के दावे से मची खलबली
हाल ही में जातीय जनगणना के मुद्दे पर जेडीयू और बीजेपी में आमने सामने जैसी स्थिति थी. तो वहीं वीआईपी के मुकेश सहनी भी बीजेपी से नाराज चल रहे हैं. क्योंकि उन्हें यूपी में फूलन देवी की मूर्ति लगानी थी.
![Bihar Politics: 15 अगस्त को CM बनकर तेजस्वी फहराएंगे झंडा, RJD विधायक के दावे से मची खलबली Bihar Politics Tejashwi yadav will hoist the flag as CM on 15 August at gandhi maidan patna RJD MLA bhai virendra said ann Bihar Politics: 15 अगस्त को CM बनकर तेजस्वी फहराएंगे झंडा, RJD विधायक के दावे से मची खलबली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/28/bdb1e24572e1d4bafed6fab7adb67e51_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. विपक्ष तो इसका दावा करता ही था कई बार एनडीए से जुड़े लोगों ने भी यह कह दिया है कि एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं है. कुछ दिनों पहले ही वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री मुकेश सहनी ने यहां तक कहा दिया था कि एनडीए में मंत्री और विधायकों की नहीं सुनी जाती है. अब आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने एक बड़ा बयान दे दिया है कि 15 अगस्त को तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री बनकर पटना के गांधी मैदान में झंडा फहराएंगे.
एनडीए में चल रहा है ‘खेला’: भाई वीरेंद्र
भाई वीरेंद्र के इस बयान के बाद बिहार की सियासी गलियारे खलबली मच गई है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) विधायक भाई वीरेंद्र ने एनडीए में हो रहे घटनाक्रम को 'खेला' बताया है. कहा है कि इस 'खेले' से बिहार की सियासत में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. नीतीश कुमार की सरकार गिरने वाली है. स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बन गांधी मैदान में तिरंगा फहराएंगे.
मुकेश सहनी बीजेपी से चल रहे हैं नाराज
विधायक भाई वीरेंद्र के दावे से बिहार की सियासत में नई चर्चा शुरू हो गई है. दरअसल, हाल ही में जातीय जनगणना के मुद्दे पर जेडीयू और बीजेपी में आमने सामने जैसी स्थिति हो गई थी. तो वहीं वीआईपी के मुकेश सहनी भी बीजेपी से नाराज चल रहे हैं. क्योंकि उन्हें यूपी में फूलन देवी की मूर्ति लगानी थी. वह यूपी चुनाव में भी जोरशोर से खड़े तो हो ही रहे हैं साथ ही अधिक से अधिक सीट जीतने का दावा भी कर रहे हैं.
सोमवार को नाराज बिहार के पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी एनडीए की बैठक में भी नहीं शामिल हुए थे. हालांकि मंगलवार को सहनी के तेवर ठंडे पड़ गए हैं. उन्होंने कहा कि मेरी नीतीश कुमार सरकार से कोई नाराजगी नहीं है. एनडीए को लेकर जो भी समस्याए हैं उसे ठीक कर लिया जाएगा.
बता दें कि बिहार की इस सियासी हलचल के बीच हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी से बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री शाहनवाज हुसैन ने मुलाकात की थी. इन दोनों के बीच काफी समय तक बात हुई, लेकिन देखना ये होगा कि बिहार में ‘हम’ और ‘वीआईपी’ कहीं नीतीश सरकार की कुर्सी को न छीन लें.
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: तेजस्वी ने जाती आधारित जनगणना के लिए CM नीतीश को दी सलाह, कहा- यह काम करें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)