Bihar Politics: सीमांचल का दौरा करेंगे तेजस्वी यादव, AIMIM के चार विधायकों की RJD में एंट्री पर बोले- अपनी मर्जी से आए हैं
Tejashwi Yadav PC: प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तेजस्वी यादव ने कहा कि सीमांचल शुरू से लालू यादव का इलाका रहा है. एआईएमआईएम के चारों विधायक अपनी मर्जी से आरजेडी में आए हैं.
पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सीमांचल के इलाके का जल्द दौरा करेंगे. इस दौरान वह वहां के लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं को भी सुनेंगे. इसके बाद उन समस्याओं के समाधान के लिए विधायकों के साथ मिलकर आवाज बुलंद करेंगे. गुरुवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद इसकी जानकारी दी.
दरअसल, बुधवार को असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के पांच में से चार विधायकों को आरजेडी में शामिल कराया गया है. इसके बाद से ही बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इस बीच गुरुवार को तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आरजेडी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वोट और संख्या में दोनों में महागठबंधन ज्यादा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को अकेले सरकार बनाने की हिम्मत नहीं है. हमलोग सब भविष्य की राजनीति पर काम कर रहे हैं. इसमें कुछ भी नया नहीं है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में एक और 'शेल्टर होम कांड'! फ्लैट के अंदर गरीब लड़कियों और महिलाओं से कराया जाता था 'गंदा काम'
सीमांचल को बताया लालू यादव का इलाका
तेजस्वी यादव ने कहा कि सीमांचल शुरू से लालू यादव का इलाका रहा है. जल्द ही वह सीमांचल का दौरा करेंगे और कोई ठोस पहल करेंगे. सीमांचल में अभी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है, सभी विधायकों के साथ मिलकर इस मुद्दे पर आवाज बुलंद करेंगे. एआईएमआईएम के चार विधायकों को आरजेडी में शामिल करने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि चारों विधायकों की आस्था लालू जी के प्रति है. हमने किसी को धोखा नहीं दिया है. सभी विधायक अपनी मर्जी से आरजेडी में आए हैं. ज्ञात हो कि एआईएमआईएम के चार विधायकों के आ जाने से आरजेडी के पास अब बिहार विधानसभा में 80 विधायक हो गए हैं. वहीं, बीजेपी दूसरे नंबर की और जेडीयू तीसरे नंबर की पार्टी बन गई है.