पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर पक्ष और विपक्ष बिहार विधानसभा स्पीकर पद के लिए टकराएगी. मिली जानकारी अनुसार महागठबंधन ने बिहार विधानसभा स्पीकर पद के लिए आरजेडी विधायक अवध बिहारी चौधरी को मैदान में उतारा है. अब आरजेडी नेता अवध बिहारी चौधरी भाजपा नेता और पूर्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा को टक्कर देंगे. बता दें कि आज 17वीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है और आज दोपहर शपथ ग्रहण समारोह के बाद स्पीकर पद के लिए नॉमिनेशन होना है.
बता दें कि अवध बिहारी चौधरी आरजेडी के कद्दावर नेता हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में उन्होंने सिवान विधानसभा क्षेत्र से लगातार पांचवीं बार जीत हासिल की है. अवध बिहारी चौधरी राबड़ी शासनकाल में शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं.
विधानसभा स्पीकर पद के लिए उम्मीदवार उतारे जाने के संबंध में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, " महागठबंधन से सभी साथियों ने सिवान से जीत कर आए पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. अवध बिहारी चौधरी जी ने सभी औपचरिकता पूरी करते हुए नामांकन दर्ज कर दिया है. हमें उम्मीद है कि जीत महागठबंधन के उम्मीदवार की होगी.