पटनाः दिल्ली से पटना आने के बाद तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) शनिवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे. आरजेडी (RJD) में कुर्सी की जंग के लिए लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े लाल ने मुहिम छेड़ रखी है. शनिवार को कार्यालय में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) भी मौजूद थे. ऐसे में दोनों नेताओं के बीच तल्खियों को लेकर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कोई विवाद वाली बात नहीं है. जगदानंद सिंह रोज की तरह आते हैं. तेज प्रताप यादव भी कार्यालय आए हैं और बैठे हैं.


मृत्युंजय तिवारी ने विवाद के सवाल पर कहा कि कोई विवाद है ही नहीं तो फिर यह सवाल ही कहां आता है. एक दूसरे सवाल पर कि क्या तेज प्रताप यादव और जगदानंद सिंह की मुलाकात होगी इसपर उन्होंने कहा कि मुलाकात क्यों नहीं होगी. चाचा-भतीजा हैं तो मुलाकात होगी ही. इस दौरान अंत में मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि दोनों का दिल मिला हुआ है.


तेज प्रताप देते रहे हैं जगदानंद सिंह पर बयान


बता दें कि कई जगदानंद सिंह और तेज प्रताप यादव में बीते कई दिनों से विवाद चल रहा है. तेज प्रताप की ओर से तेज प्रताप यादव लगातार जगदानंद सिंह को लेकर विवादित बयान दे रहे थे. छात्र आरजेडी के कार्यक्रम में उन्होंने जगदानंद सिंह को हिटलर तक दिया था. इसके पहले भी वह कई तरह के बयान दे चुके हैं. आकाश यादव के हटाने के बाद से आरजेडी में बवाल मचा है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Politics: नीतीश कुमार ही JDU के ‘बिग बॉस’, पार्टी कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाकर दे दिया ‘सबूत’


Buxar News: चिनूक के उड़ते ही गूंजा ‘भारत माता की जय’, इमरजेंसी लैंडिंग के बाद चौथे दिन ठीक हुआ विमान