Bihar Politics: ‘बिहार की राजनीति में होगा धमाल’, विजय सिन्हा का दावा, CM की कुर्सी के लिए महागठबंधन में होगा खेला
Vijay Kumar Sinha Statement: मंगलवार को विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में सीएम की कुर्सी के लिए आरजेडी और जेडीयू के बीच घमासान होगा. दोनों लालच में एक दूसरे के साथ आए थे.
पटना: बिहार की राजनीति में साल 2023 में धमाल होने वाला है. इस बात का दावा नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने किया है. मंगलवार को विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने कहा कि साल 2023 में मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए महागठबंधन मं खेला शुरू होगा. उधर, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने खुद को पीएम कैंडिडेट के लिए रेस से बाहर कर दिया है. इधर, आरजेडी तेजस्वी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार समझते हुए आगे आई थी. अब दोनों पार्टी एक दूसरे के साथ नहीं चलने वाली है. महागठबंधन में दो ठग एक दूसरे के को ठगने के लिए आए हैं. दोनों एक दूसरे को बरगला रहे.
महागठबंधन की दोनों पार्टियों में अब होगा खेला
कहा कि एक तो पीएम के लोभ में आए थे. दूसरे सीएम के लोभ में आए थे. अब पीएम वाले को पता चल गया है कि वो इस रेस से बाहर हैं. उनको तो कोई भाव दे नहीं रहा है. अब ऐसे में वो मुख्यमंत्री ही रहेंगे तो सीएम का चेयर कहां खाली होने वाला है. दोनों के बीच ठगबंधन का लठबंधन शुरू होगा. ये लठबंधन बिहार में धमाल मचाएगा. इसके बाद जमकर भ्रष्टाचार होगा. राजनीतिक उथल पुथल मचेगा. विजय कुमार सिन्हा ने आगे कहा कि बिहार में अराजकता फैलेगी. बीजेपी इस ठगबंधन को बेनकाब करेगी. सिद्धांतविहीन राजनीति से कुछ नहीं होने वाला है. बिहार की जनता उनको एक दिन जरूर जवाब देगी.
नड्डा की यात्रा को लेकर बोले विजय सिन्हा
वहीं जेपी नड्डा की यात्रा पर कहा कि वह बराबर आते हैं. कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हैं. सभी चीजों का जायजा लेते हैं. ये चुनाव के लिए कार्य नहीं होगा. उन्होंने कहा कि 2023 में बहुत कुछ होने वाला है. महागठबंधन को लेकर कहा कि दोनों आरजेडी और जेडीयू ठगबंधन पार्टी है. बिहार की जनता को लूटने का काम कर रही है. बता दें कि बिहार में साल 2023 को लेकर कई सारे कयास लगाए जा रहे हैं. तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने की बात की जा रही है. हालांकि अब जब मुख्यमंत्री नीतीश ने खुद को पीएम के रेस से बाहर कर दिया है तो बिहार में सीएम की कुर्सी को लेकर बवाल मच सकता है.
यह भी पढ़ें- Sudhakar Singh vs Nitish Kumar: ‘शिखंडी’ वाले बयान से पीछे नहीं हटेंगे सुधाकर सिंह, नीतीश को लेकर फिर कही बड़ी बात