Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने सीएम नीतीश कुमार पर दिया विवादित बयान, कहा- अब आपसे न हो पाएगा
Ashwini Choubey Statement on CM Nitish Kumar: कैमूर में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज की वापसी हो गई है.
कैमूर: जिले में मंगलवार को जिला स्तरीय समन्वय और अनुश्रवण समिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Union Minister Ashwini Choubey) पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं, लेकिन मुख्यमंत्री कुछ नहीं कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नपुंसकता के शिकार पर चले गए हैं. ये सरकार (Nitish Government) पूरी तरह से संवेदनहीन है. बिहार में जंगलराज की वापसी कर मुख्यमंत्री अपना पीठ थपा- थपा रहे हैं.
'आप से बिहार चलने नहीं चलने वाला है'
अश्विनी चौबे ने कहा कि पूरी दुनिया भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर देख रहा है. मैं कई देशों के कई राज्यों का दौरा किया हूं. गुजरात और हिमाचल में जो चुनाव हो रहे हैं, उसमें बीजेपी काफी बढ़त में है. हम दो तिहाई बहुमत से जीत रहे हैं. बिहार के उपचुनाव में भी भारी मतों से विजय प्राप्त करेंगे. वहीं, उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार लगातार हत्याएं हो रही है. अरवल में मां और बेटी को पेट्रोल डालकर जला दिया जाता है. सीएम नीतीश कुमार से कहना चाहूंगा कि आप से अब बिहार चलने वाला नहीं है.
सीएम अब तपस्या पर चले जाएं- केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 48 घंटे के अंदर में बिहार में छह आपराधिक घटनाएं हुई हैं. मुख्यमंत्री को इस पर इस्तीफा दे देना चाहिए. इस्तीफा देकर मुख्यमंत्री को तपस्वी का जीवन यापन करना चाहिए. वहीं, अश्वनी चौबे ने कैमूर जिले के अधिकारियों से विभागीय कामों की जानकारी ली. साथ ही इस दौरान उन्होंने 15 से 20 दिसंबर 2022 के बाद प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए पखवाड़ा अभियान चलाने का निर्देश दिया.
अधिकारियों को दिया कई निर्देश
जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने इस वित्तीय वर्ष हेतु धान अधिप्राप्ति लक्ष्य को बढ़ाने हेतु डीएम को पत्राचार करने को निर्देश दिया. साथ ही नरमा दुर्गावती और खजुरा कर्मनाशा में रेलवे फुट ओवर ब्रिज अविलंब बनाने का भी अधिकारी को निर्देश दिया. वहीं, इस बैठक में कई अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: 67th BPSC PT Results: बीपीएससी के खिलाफ सड़क पर उतरे अभ्यर्थी, भारी हंगामे के बीच पुलिस ने पैदल मार्च रोका