Bihar Politics: गवर्नर से बात करने पर JDU नाराज तो केंद्रीय मंत्री ने किया पलटवार, गिरिराज सिंह बोले- न्याय के लिए...
Bihar Violence News Update: गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि जो पक्ष विक्टिम है, उसी को फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर न्याय के लिए जरूरत पड़ी तो गवर्नर से भी बात करेंगे.
![Bihar Politics: गवर्नर से बात करने पर JDU नाराज तो केंद्रीय मंत्री ने किया पलटवार, गिरिराज सिंह बोले- न्याय के लिए... Bihar Politics Union Minister Giriraj Singh again target Bihar Gov said I will talk to the governor for justice Bihar Politics: गवर्नर से बात करने पर JDU नाराज तो केंद्रीय मंत्री ने किया पलटवार, गिरिराज सिंह बोले- न्याय के लिए...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/03/d039d9b4ccfb537d8e75769ddc308cc51680498963922649_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Violence: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने बिहार (Bihar) के हालात पर फिर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 3 दिन से बिहार में आग लगी है, लोग जल रहे हैं और यह सब एक ऐसे वक्त में हो रहा है, जब ये मुख्यमंत्री का गृह जिला है.
पीड़ित पक्ष पर कार्रवाई का लगाया आरोप
गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि जो पक्ष विक्टिम है, उसी को फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर न्याय के लिए जरूरत पड़ी तो गवर्नर से भी बात करेंगे. इसके साथ ही नीतीश कुमार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि नितीश बाबू सीख रहें है. लेकिन, उत्तर प्रदेश के बदले बंगाल से सिख रहें हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश से सीखा होता, तो रामनवमी के त्यौहार में इस तरह से दंगा नहीं होता.
नीतीश की बर्बादी की भविष्यवाणी
इसके साथ ही गिरिराज ने नीतीश को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा कि नीतीश की दुर्गति होनी तय है. हालांकि, उन्होंने साफ किया कि मैं राजनीतिक दुर्गति की बात कर रहा हूं. गिरिराज ने कहा कि ये समझ नहीं पा रहे हैं मैं किस रास्ते को पकडू. उन्होंने आरोप लगाया कि यहां की सरकार बार्गेन पर चलती है.
गौरतलब है कि 30 मार्च को रामनवमी के जुलूस के दौरान रोहतास जिले के सासाराम में हिंसा भड़क उठी. इसके बाद बिहारशरीफ में भी सांप्रदायिक हिंसा की आग भड़क उठी. यहां अभी तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, दर्जनों लोग घायल हो गए. हालांकि, पुलिस ने हिंसा पर काबू पाने का दावा किया है. इसके साथ ही सासाराम में बमबारी की खबर को गलत बताया. पुलिस ने बताया कि कुछ लोग बम बना रहे थे, तभी उसमें ब्लास्ट हो गया, जिससे आरोपी जख्मी हो गए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए अब तक 100 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)