Bihar: ‘PM मोदी के खिलाफ लड़ने की…’, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का INDIA अलायंस पर बड़ा बयान
Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने INDIA अलायंस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि स्वाभाविक है कि स्वार्थी लोगों में जब स्वार्थ की टकराहट होगी तो वे बटेंगे.
Bihar News: पटना में रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के डर से उनके खिलाफ INDI गठबंधन बनाया गया था. इनमें से किसी एक में भी प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लड़ने की ताकत नहीं है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी देश के लिए काम करते हैं और सोचते हैं. ये लोग देश के बाहर देश को गाली देते हैं. स्वाभाविक है कि स्वार्थी लोगों में जब स्वार्थ की टकराहट होगी तो वे बटेंगे.
इससे पहले बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के इंडिया गठबंधन को लेकर दिए बयान पर भी गिरिराज सिंह ने घेरा था. उन्होंने कहा कि ये वहीं बात है जिसे हम लोग कह रहे थे. पीएम मोदी के डर से सभी राजनीतिक दल एक मंच पर इकट्ठा हुए हैं. इनका गठबंधन किसी भी प्रकार से जनता की सेवा नहीं कर सकता.
#WATCH पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के डर से उनके खिलाफ INDI गठबंधन बनाया गया था। इनमें से किसी में भी प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लड़ने की ताकत नहीं है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी देश के लिए काम करते हैं और सोचते हैं। ये लोग देश के बाहर देश… pic.twitter.com/3pzVicQ9JX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2025 [/tw]
अरविंद केजरीवाल पर भी बोला था हमला
वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को बेगूसराय में मीडिया से बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला था. पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल खुद धोखेबाज है. अन्ना हजार को धोखा दिया, दिल्ली के लोगों को धोखा दिया. वे बिहार, यूपी और पूर्वांचल के लोगों को कहते हैं कि 500 रुपये का टिकट कटाकर आते हैं और 5 लाख का फ्री इलाज करवाकर चले जाते हैं उन्हें दिल्ली से भगाओं. केजरीवाल का पुराना रिकॉर्ड रहा है वो जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं.
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि बिहार-यूपी और पूर्वांचल के लोगों को फर्जी बताने वाले केजरीवाल खुद फर्जी हैं. जिन लोगों को वे फर्जी बता रहे हैं उन्हीं फर्जी वोटरों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया है. केजरीवाल ने बिहार, यूपी और पूर्वांचल के लोगों को फर्जी वोटर बताकर उन्हें गाली देने का काम किया है उनके स्वाभिमान को धोखा दिया है.
यह भी पढ़ें: Bihar: BJP विधायक की फिसली जुबान, कहा- ‘जो निर्दोष है किसी कीमत पर नहीं बच पाएगा’, RJD ने की खिंचाई