Bihar: ‘उनके अंदर पैसे की गर्मी है’, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रशांत किशोर पर बोला हमला
Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्थिति खराब बताने पर प्रशांत किशोर एनडीए नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रशांत किशोर खुद मानसिक दबाव में हैं.

Bihar News: जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने गुरुवार को अपना आमरण अनशन खत्म करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम नीतीश कुमार को बीमार बताया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है उनका हेल्थ बुलेटिन जारी किया जाना चाहिए. प्रशांत किशोर के बयान को लेकर एनडीए के नेता लगातार उन्हें घेर रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रशांत किशोर खुद मानसिक रूप से बीमार है उनके अंदर पैसे की गर्मी है. इधर-उधर से उन्होंने बहुत पैसा कमा लिया है, जिसकी वजह से इतना उछल रहे हैं.
मांझी ने आगे कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा 912 सेंटर पर करवाई गई. उनमें से 911 केंद्रों पर परीक्षाएं ठीक हो गई. एक केंद्र की परीक्षा रद्द हुई और फिर से परीक्षा कराई गई तो वह( प्रशांत किशोर) किस बात का प्रदर्शन और अनशन कर रहे हैं. वह राजनीतिक लाभ लेने के लिए ऐसा बोल रहे हैं. मानसिक दबाव में वो हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं है.
#WATCH पटना (बिहार): केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "... 912 परीक्षा (BPSC) सेंटर थे और 911 केंद्र पर परीक्षाएं ठीक हो गई। एक केंद्र की परीक्षा रद्द हुई और फिर से परीक्षा कराई गई तो वह( प्रशांत किशोर) किस बात का प्रदर्शन और अनशन कर रहे हैं। वह राजनीतिक लाभ लेने के लिए ऐसा… pic.twitter.com/1QZxqUvZns
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2025 [/tw]
सीएम नीतीश पर क्या कुछ बोले पीके?
प्रशांत किशोर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति की जांच होनी चाहिए. 13 करोड़ लोगों के मुखिया कितने स्वस्थ हैं ये सार्वजनिक होना चाहिए. अगर मुख्यमंत्री ठीक नहीं तो चुनाव में अभी 11 महीने का समय बचा है. 11 महीनों तक बिहार को कौन चलाएगा ये जनता को पता होना चाहिए. मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति की जांच चाहे सरकार के लोग और अधिकारी अपने ही डॉक्टर से करवाएं, लेकिन ये पता चलना जरूरी है कि उनकी मानसिक स्थिति कैसी है.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर किया पलटवार
प्रशांत किशोर के बयान पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर को मर्यादा में रहना चाहिए. अनशन की वजह से प्रशांत किशोर की मानसिक स्थिति खराब तो नहीं हो गई है. वे (प्रशांत किशोर) मीडिया में आने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं. अगर उनकी हालत ठीक नहीं हैं तो बताएं मैं उन्हें कोइलवर अस्पताल में भर्ती करवा दूंगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

