पटना: बिहार के सियासी गलियारे में अक्सर यह सवाल उठते रहे हैं कि आखिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का विकल्प कौन होगा? कौन इस लायक है जो बिहार का अगला मुख्यमंत्री हो सकता है? 2020 विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में बीजेपी के विधायकों की संख्या बढ़ी है, जिसके बाद से इसपर बयानबाजी होती रही है. वहीं, शनिवार को कोईलवर में पुल उद्धाटन के दौरान केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी की भी जुबान फिसल गई.


दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए कोईलवर में बने सड़क पुल का उद्घाटन किया. इस दौरान अपने संबोधन भाषण के दौरान उन्‍होंने बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की जगह तारकिशोर प्रसाद का नाम लिया. यह गलती से हुई गलती थी या जानबूझ कर बिहार में होने वाले सियासी बदलाव के संकेत थे, ये तो समय बताएगा, पर इस बयान के बाद से ही एनडीए के दोनों घटक दलों के बीच की दरक एक बार फिर खुलकर सबके सामने आ गई है.


ये भी पढ़ें- Watch: नीतीश कुमार के सामने हाथ जोड़ने लगा 11 साल का सोनू, CM के सामने ही उनके गृह जिले की बच्चे ने खोल दी पोल


RJD का तंज, अब तो बीजेपी की मंशा साफ


इसपर विपक्षी दल आरजेडी ने भी तंज कसा है. आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी की मंशा साफ हो गई है और अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पत्ता साफ कर दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जिस तरह से कोईलवर पुल उद्धाटन को लेकर के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम पोस्टर और कार्ड से हटाया. फिर जब इस मामले ने तुल पकड़ा तो आनन-फानन में पथ मिर्माण विभाग के पोस्टर पर मुख्यमंत्री के चेहरा दिया गया.


बिहार एनडीए में ये कौन सा बहार?


आरजेडी प्रवक्ता ने आगे कहा कि कल तो हद ही हो गई, जब उद्धाटन समारोह में भारत सरकार के वरिष्ठ मंत्री नितिन गडकरी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम भूल गए और बीजेपी कोटे से उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को बिहार का मुख्यमंत्री बता दिया. उन्होंने कहा कि अब तो बीजेपी की मंशा पूरी तरह साफ है. ऐसे में अब नीतीश कुमार को फैसला लेना है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि पहले एनडीए के लोग कहते थे 'बिहार में बहार है नीतीशे कुमार हैं.' अब बीजेपी के लोग बताएं कि ये कैसा बहार है?


ये भी पढ़ें- Bihar News: देश में हजारों सरकारी स्कूल बंद हो गए और बात हो रही मंदिर-मस्जिद की, मुकेश सहनी का केंद्र पर हमला