Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा का नाम सुनते ही बोले केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह- किनका नाम ले लिया... VIDEO देखें
International Yoga Day 2022: विश्व योग दिवस के मौके पर बोधगया में आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में आरसीपी सिंह शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने यह बात कह दी.
पटना: जेडीयू (JDU) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) को लेकर बड़ा बयान दिया है. विश्व योग दिवस (International Yoga Day 2022) के मौके पर मंगलवार को बोधगया में आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. आरसीपी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने पहुंचे थे. यहां कार्यक्रम में जेडीयू जिलाध्यक्ष समेत पार्टी के कोई बड़े नेता नजर नहीं आए.
कार्यक्रम के समापन के बाद आरसीपी सिंह से जेडीयू नेताओं के नहीं आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह पार्टी का कार्यक्रम नहीं था. मेरे साथ लोग रहते हैं. संगठन का जब कोई कोई कार्यक्रम होगा तो देखिएगा मेरे साथ कितने लोग रहते हैं. आरसीपी सिंह से जब जेडीयू के संसदीय दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बोधगया की पावन धरती पर किसका नाम ले रहे हैं, रहने दीजिए.
ये भी पढ़ें- Anant Singh News: आरजेडी विधायक अनंत सिंह को 10 साल की सजा, जा सकती है विधायकी, जानें एक-एक बातें
उपेंद्र कुशवाहा ने इस्तीफे को लेकर दिया था बयान
दरअसल, कुछ दिन पहले आरसीपी सिंह (RCP Singh) के इस्तीफे को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि आरसीपी सिंह को केंद्र में मंत्री बने रहने का कोई औचित्य नहीं है. अगर सदस्यता नहीं है तो नैतिकता होनी चाहिए. जब तक कोई व्यक्ति संसद का सदस्य है तब तक आराम से मंत्री रह सकता है. बता दें कि आरसीपी सिंह बतौर राज्यसभा सदस्य केंद्र में मंत्री हैं. उनका कार्यकाल सात जुलाई को खत्म हो रहा है. जेडीयू की ओर से उन्हें राज्यसभा में फिर से नहीं भेजा गया है. उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) की ओर से यह भी कहा गया था कि आरसीपी सिंह (RCP Singh) आगे क्या करेंगे या पार्टी में उनकी क्या भूमिका होगी अभी तय नहीं है.
ये भी पढ़ें- Bihar D.El.Ed Updates: डीएलएड में दाखिले के लिए होगी कंप्यूटर आधारित संयुक्त जांच प्रवेश परीक्षा, पढ़ें काम की खबर