पटना: बिहार में जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने शुक्रवार को आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह मामले को लेकर कई बातें कहीं हैं. साथ ही तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के मुख्यमंत्री फेस होने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसके अलावा बिहार सरकार में पद न मिलने को लेकर भी बयान दिया है. कुशवाहा बीते दो सालों से जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हैं. उनसे सरकार में शामिल न होने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि उनकी कभी ऐसी कोई इच्छा नहीं रही है. उन्होंने शुरू में ही कह दिया था कि उनको बिहार सरकार में कोई पद नहीं चाहिए. वहीं सुधाकर मामले पर आरजेडी के वरिष्ठ नेताओं को आग्रह करने की बात कही. साथ ही सीएम फेस पर कुछ खास बात नहीं की.
पद पाने की कोई इच्छा नहीं है
शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में सरकार में किसी भी पद पर शामिल न होने की बात पर कहा था कि मुझे सरकार में कोई पद नहीं लेना है. इस बात के लिए मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और अपने नेता नीतीश कुमार को भी कहा था. वह भी कह चुके हैं तो फिर इस बात पर कोई प्रश्न ही नहीं उठता है. नीतीश कुमार द्वारा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा बताने पर कहा कि ये हमारी पार्टी के नेता का निर्णय है. इस पर कोई टीका टिप्पणी करना ठीक नहीं होगा. जब पूछा गया कि सुधाकर सिंह आपके नेता नीतीश पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि यह बात सही है. इसको लेकर मैंने ट्वीट भी किया है और बयान भी दिया है कि यह गलत हो रहा है. हमारे नेता जिनको बिहार के लोग चाहते हैं. उन पर इस तरह की बयान बाजी ठीक नहीं है.
सुधाकर सिंह को लेकर प्रतिक्रिया
आगे कहा कि हमने आरजेडी के शीर्ष नेताओं से भी आग्रह किया है कि इस पर कार्रवाई करें और उनका भी कार्रवाई करने का बयान आया है. उपेंद्र कुशवाहा से पूछा गया कि ऐसा तो नहीं कि नीतीश कुमार को देश भ्रमण के लिए भेजकर बिहार में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की बात हो रही हो. इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. हमें नहीं लगता है कि सुधाकर सिंह इन सब बातों को सोच का टिका टिप्पणी कर रहे है. आरजेडी के शीर्ष नेता को लिखा है कि वो इन पर संज्ञान लें.
यह भी पढ़ें- ‘तेजस्वी ने PM मोदी से मांगी थी मदद’, BJP विधायक बचौल का बड़ा दावा, कहा- जांच से बचने के लिए लगाई थी गुहार