Bihar Politics: जगदानंद सिंह के बयान पर भड़के उपेंद्र कुशवाहा, 'अनहोनी का भय' बताकर JDU ने दिया RJD को जवाब
Upendra Kushwaha Reaction on Jagdanand Singh: जगदानंद सिंह ने बयान दिया है कि उन्हें लग रहा है कि अगले ही साल 2023 में तेजस्वी यादव बिहार के सीएम होंगे. इसी बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने जवाब दिया है.
पटना: बिहार में हाल ही में महागठबंधन की सरकार बनी है. इस बीच गुरुवार को आरजेडी (RJD) के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने ऐसा बयान दिया कि जेडीयू (JDU) को जवाब देना पड़ गया. हालांकि बिहार में आने वाले समय में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ये तो वक्त बताएगा लेकिन बयानबाजी अभी से शुरू है. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) 2023 में बिहार के मुख्यमंत्री होंगे यह कहकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने माहौल गरमा दिया है. इस पर जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अनहोनी का डर बताकर पलटवार किया है.
उपेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा- "जगदा बाबू का बयान उस पिता के एक्शन की तरह है जो किसी अनहोनी के भय से अपने बेटा या बेटी की शादी जैसे-तैसे निपटा लेना चाहता है." गौरतलब है कि जगदानंद सिंह ने गुरुवार को कहा कि नीतीश कुमार की घोषणा के अनुसार ऐसा लग रहा है कि वे 2022 बीतने के बाद 2023 में देश की लड़ाई लड़ेंगे. नीतीश कुमार बिहार के भविष्य की लड़ाई तेजस्वी यादव के हाथों सौंप देंगे. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि देश नीतीश कुमार का तो बिहार तेजस्वी यादव का इंतजार कर रहा है.
जगदा बाबू का बयान उस पिता के एक्शन की तरह है जो किसी अनहोनी के भय से अपने बेटा या बेटी की शादी जैसे-तैसे निपटा लेना चाहता है।
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushJDU) September 29, 2022
बीजेपी ने किया हमला
जगदानंद सिंह के इस बयान को लेकर बीजेपी नेता और पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ये हो सकता है कि दोनों में कोई समझौता हुआ होगा. जगदानंद सिंह तो बहुत बड़े नेता हैं. अगर वो ये कह रहे हैं कि 2022 तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहेंगे और 2023 में तेजस्वी यादव को कमान दे देंगे. ये कोई हल्की बात नहीं है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: लागल लागल झुलनिया में धक्का… तेज प्रताप यादव ने ये किस बच्चे को बुला लिया? लालू यादव का टू कॉपी निकला