पटना: जेडीयू (JDU) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha ) को लेकर इन दिनों कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. जेडीयू में उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी की भी बात कही जा रही है. वहीं, इस बीच उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं से मुलाकात की बात को तूल दिया जा रहा है. जेडीयू में जो जितना बड़ा नेता है वो उतना ही बीजेपी (BJP) के सम्पर्क में है. 


'बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है'
दिल्ली में इलाज के दौरान बीजेपी के तमाम नेताओं ने उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की थी इसको लेकर यह कयास लग रहे थे कि उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू में शामिल होने वाले हैं. इसको लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि बीजेपी के किसी नेता से मुलाकात का मतलब हम बीजेपी के संपर्क में हैं, जिस संपर्क की बात कही जा रही है ऐसे में तो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से हमारी पार्टी के जो जितना बड़ा नेता हैं वो उतना ही ज्यादा संपर्क में हैं. अब उपेंद्र कुशवाहा के साथ एक तस्वीर के आ गई तो इसको बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है. इसका कोई मतलब नहीं है.


राजनीतिक अर्थ निकालना उचित नहीं है- उपेंद्र कुशवाहा


जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अस्पताल में अगर कोई व्यक्ति मिल रहा हो तो इसे राजनीतिक अर्थ निकालना कहां तक उचित है? हमको इसकी जानकारी रास्ते में मिली. एक व्यक्ति जो अस्पताल में 100 फीसदी जिंदा भर्ती है और उसका पोस्टमार्टम बिहार में लोग कर रहे हैं. चिकित्सा विज्ञान की यह सबसे नवीनतम तकनीक है. वहीं, नीतीश कुमार ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा दो-तीन बार पहले भी बाहर गए हैं और आए हैं इसको लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज इसका क्या मतलब है? हमारी पार्टी ही दो बार तीन बार भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में गई और बीजेपी के संपर्क से हट गई. पार्टी अपनी रणनीति के हिसाब से जो आवश्यक होता है वह करती है.


'सच स्वीकार करने की जरूरत है'


नीतीश कुमार के फैसला लेने वाले बयान पर कुशवाहा ने कहा कि किस बात का फैसला लेना है? यह तय करना मेरे अलावा कौन कर सकता है. हमारी चिंता का विषय है कि जेडीयू कमजोर हो रही है इसकी मजबूती के लिए हम लगातार प्रयास करें और हमारा प्रयास लगातार जारी रहेगा. नीतीश कुमार से बात करना होगा तो उसमें माध्यम की जरूरत मुझे नहीं है. पार्टी की कमजोरी के खिलाफ कोई व्यक्ति मजबूती से बोल रहा है तो उसका अर्थ का अनर्थ निकाला जा रहा है. हमारी पार्टी के अधिकांश नेता सब से अलग-अलग व्यक्तिगत रूप से बात कीजिए. मीडिया के सामने कोई कुछ नहीं बोलता. सच स्वीकार करने की जरूरत है.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद का बड़ा बयान, JDU को बताया 'डूबती नाव'