जहानाबाद: मोदी कैबिनेट में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह सोमवार को पहली बार बिहार पहुंचे. हालांकि, मंत्री के आगमन के बाद नया विवाद शुरू हो गया है. दरअसल, मंत्री के स्वागत समारोह में पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शामिल नहीं हुए. इस बात को लेकर आरजेडी ने जेडीयू पर निशाना साधा और कहा कि आने वाले दिनों में नीतीश कुमार की पार्टी ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगी. 


स्वागत में सबका शामिल होना जरूरी नहीं 


इधर, कार्यक्रम में शामिल नहीं होने को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उन्हें पार्टी कार्यालय से इस बाबत कोई सूचना नहीं मिली है. उन्हें पोस्टरों और प्रेस के माध्यम से आरसीपी सिंह के कार्यक्रम की जानकारी मिली है. पार्टी स्तर से कोई सूचना नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी में 50 लाख कार्यकर्ता हैं, सबका आरसीपी सिंह के स्वागत में शामिल होना जरूरी नहीं है. 


कुशवाहा ने इशारों-इशारों में आरसीपी पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरी तरह से एकजुट है. लेकिन कुछ लोग घर में बैठकर गलतफहमी पाल रहे हैं, तो ये उनका मसला है. 


पोस्टर का मामला पार्टी देखेगी


पार्टी के पोस्टर से ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीर गायब होने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ललन सिंह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उनकी तस्वीर तो हर हाल में होनी चाहिए. अन्य लोगों तस्वीर है या नहीं यह देखना पार्टी का काम है. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा सोमवार को जहानाबाद पहुंचे थे, जहां उन्होंने सदर अस्पताल में जाकर शहीद जगदेव प्रसाद और अम्बेडकर चौक पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर पूर्व मंत्री कृष्णनंदन वर्मा और जेडीयू जिलाध्यक्ष राहुल कुमार, जितेंद्र पटेल भी मौजूद थे.


यह भी पढ़ें -


कार्यक्रम के बीच पत्रकारों से हाथ जोड़कर 'गुहार' लगाने लगे केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, जानें क्या है पूरा मामला


Bihar Politics: ललन सिंह से 'खटपट' पर बोले RCP सिंह- लोग नहीं जानते हमारा संबंध, पकाने दीजिए ख्याली पुलाव